रायपुर : रायपुर रेंज के साइबर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने के मामले में राजस्थान के 5 आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 77 लाख रुपए की ठगी की थी. पीड़ित की शिकायत पर रायपुर के विधानसभा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. केस रजिस्टर्ड होने के बाद आगे की कार्रवाई रायपुर रेंज के साइबर पुलिस कर रही थी.
77 लाख की हुई थी ठगी : रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि ठगी का मामला दर्ज होने के बाद रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस को पीड़ित अतुल बंसल ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 77 लाख रुपए की ठगी हुई है.
ठगी की रिपोर्ट विधानसभा थाने में दर्ज कराई गई थी. रेंज सायबर पुलिस ने आरोपियों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले बैंक खाते और मोबाइल नंबरों की जानकारी एकत्र करने के बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है- अमरेश मिश्रा, आईजी
अलग-अलग नामों से खुलवाए थे बैंक अकाउंट : पुलिस की माने तो राजस्थान के रहने वाले आरोपियों ने अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथियों की सहायता से पीड़ितों की रकम जमा करवाई थी. राजस्थान से पकड़े गए आरोपियों के नाम सुरेश गुर्जर, अभिषेक जैन, ओमप्रकाश सेन,बृजेश कुमार पटेल और सांवरलाल हैं जो राजस्थान के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं.
सुपर 30 के संस्थापक आनंद सर आएंगे छत्तीसगढ़, सरगुजा 30 कोचिंग समेत छात्रों को देंगे टिप्स
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, मंत्री अरुण साव बोले इसके बाद होगी घोषणा
धर्मांतरण पर सियासी पारा हाई, हिंदू संगठनों के घर वापसी अभियान पर सवाल, ईसाई फोरम ने दी खुली चुनौती