कोरिया:अनूपपुर के जैतहरी से 17 प्रवासी मजदूर साइकिल से उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जाने के लिए निकले थे, जो शुक्रवार को भरतपुर विकासखंड के जनकपुर पहुंचे, जहां ग्राम पंचायत की ओर से उनके लिए भोजन और आराम करने की व्यवस्था की गई, जिसके बाद उन्हें रवाना किया गया.
बता दें कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में लॉकडाउन किया गया है, इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ अन्य सभी बंद हैं, जिसके कारण मजदूर वर्ग और फुटकर व्यापारियों के सामने खाने-पीने और राशन जैसी समस्याएं खड़ी हो गई. इन परेशानियों को देखते हुए ज्यादातर प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल या साइकिल से निकल पड़े हैं.