कोरिया: भरतपुर-जनकपुर ब्लॉक के ग्राम मारीसराई के बीच बघौला पाट बाबा के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियां यहां चर रही थी, तभी अचानक खराब मौसम के बीच अकाशीय बिजली ने मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया.
इलाके में मंगलवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए थे. सुबह करीब 11 बजे अचानक बघौला पाट बाबा के पास एक पुराने पेड़ पर तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिससे पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ के नीचे खड़े मवेशी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. सभी मवेशी माडीसरई के किसान लालसाय सिंह के हैं.
पढ़ें: जशपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत
बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में आकाशीय बिजली से दर्दनाक घटनाएं हुई हैं. हाल के दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कोरबा में 4 मवेशियों की मौत हो गई थी. लगातार आकाशीय बिजली के गिरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. इसके अलावा मंगलवार को ही जशपुर में खेत में काम रहे दो सगे भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. दोनों तेज बारिश के कारण बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान पेड़ पर गाज गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.