ETV Bharat / state

20 दिनों से अंधेरे में डूबा है गांव, जिम्मेदार मौन, लोगों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Feb 18, 2019, 3:51 PM IST

कोरिया: केंद्र और राज्य सरकार की प्रदेश में सरप्लस बिजली के तमाम दावों के बावजूद कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड को कई गांव अंधेरे में है. कोरिया के वनांचल में आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है.

अंधेरे में डूबा गांब

हालांकि सरकार ने इन गांवों में बिजली के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाये थे. लेकिन रख-रखाव के आभाव में सौर ऊर्जा प्लांट महज शो-पीस बनकर रह गया है.

बिजली न होने के कारण इन गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोनहत विकासखंड के वनांचल गांव तजरा में सरकार ने बिजली के विकल्प में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाये थे, लेकिन देख-रेख की कमी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.

सौर ऊर्जा प्लांट पिछले 20 दिनों से बंद है, जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा है. ग्रामीणों ने बताया कि सोलर प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि, रात में अंधेरा हो जाने की वजह से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. वहीं बिजली नहीं होने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई में परेशानियां आ रही है. इस संबंध में जब हमने विभाग के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि, बैटरी में खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

undefined

हालांकि सरकार ने इन गांवों में बिजली के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगाये थे. लेकिन रख-रखाव के आभाव में सौर ऊर्जा प्लांट महज शो-पीस बनकर रह गया है.

बिजली न होने के कारण इन गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोनहत विकासखंड के वनांचल गांव तजरा में सरकार ने बिजली के विकल्प में सौर ऊर्जा प्लांट लगवाये थे, लेकिन देख-रेख की कमी और अधिकारियों की लापरवाही के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.

सौर ऊर्जा प्लांट पिछले 20 दिनों से बंद है, जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा है. ग्रामीणों ने बताया कि सोलर प्लांट में तकनीकी खराबी के कारण गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत भी की है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि, रात में अंधेरा हो जाने की वजह से जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. वहीं बिजली नहीं होने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई में परेशानियां आ रही है. इस संबंध में जब हमने विभाग के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि, बैटरी में खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

undefined
Intro:कोरिया जिले का एक ऐसा वनांचल ग्राम जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच सकी है । ऐसे गांव को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है लेकिन क्रेडा विभाग के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया सौर ऊर्जा प्लांट मेंटेनेंस की कमी की वजह से महज शोपीस बनकर रह गया है । जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।


Body:कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के वनांचल ग्राम तजरा का है जहां पर रात के अंधेरे में गांव को रोशन करने वाला सोलर प्लांट लगभग पिछले 20 दिनों से बंद है और पूरा गांव अंधेरे के साए में डूबा हुआ है ग्रामीणों ने बताया सोलर प्लांट में आई तकनीकी खराबी के कारण गांव में पिछले 20 दिनों से बिजली की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है । ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया और ना ही किसी प्रकार का मेंटेनेंस का कार्य संबंधित विभाग के द्वारा कराया गया है । जिसकी वजह से वर्तमान समय में पूरा गांव शौर्य की रोशनी के लिए तरस रहा है रात में अंधेरा हो जाने की वजह से जहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है वहीं स्कूली बच्चों को भी बिजली नहीं होने से पढ़ाई करने में दिक्कत होती है चंद दिनों के बाद ही परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं । उनका पढ़ाई भी नुकसान हो रहा है कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इस संबंध में जब हमने विभाग के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि बैटरी में खराबी है ।बैटरी आने के बाद ही प्लांट शुरू हो सकेगा ।
बाइक महेंद्र गुर्जर (ग्रामीण,वाइट चेक शर्ट)
ग्रामीण बाइक रोशन सिंह (मैकेनिक सह सुपरवाइजर,येलो चेक)


Conclusion:देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक पहल करती है और ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिल पता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.