कोरबा: जहर का सेवन करने से युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक का नाम विक्कू जयसवाल है, जो दीपिका के चैनपुर का निवासी था. युवक ने 17 मार्च को शराब के साथ जरह का सेवन किया था. जिसके बाद से निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
जानकारी के अनुसार युवक शराब का आदी था. दोस्तों के साथ शराब पीने के दौरान उसने चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया. जिसके बाद दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर परिजनों को सूचना दी थी.
युवक की हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन घर पर आने के बाद युवक की तबीयत फिर खराब होने लगी. जिसके बाद युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
दोस्तों पर लापरवाही का आरोप
मृतक के मामा दया राम जायसवाल ने दोस्तों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 'विक्कू ने दोस्तों के सामने जहर का सेवन किया फिर भी उन लोगों ने उसे रोका नहीं'. बता दें कि युवक की ओर से जहर का सेवन करने का कारण अब तक अज्ञात है.