कोरबा: SECL प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने मंगलवार की शाम जमकर प्रदर्शन किया. युवाओं ने सड़क के गड्ढों पर बैठकर प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए.
कुछ महीने पहले युवा कांग्रेस के महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईमलीछापर से सर्वमंगला चौक तक कि सड़क बनवाने के लिए भूख हड़ताल किया था. SECL प्रबंधन की ओर से मिले आश्वासन की ओर से आंदोलन खत्म हुआ था, लेकिन अब तक वादे के मुताबिक सड़क निर्माण शुरू नहीं हो पाया है.
पढ़ें- SECL के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रबंधन पर लगाए मनमानी के आरोप
इससे नाराज युवा कांग्रेसियों ने गेवरा रेलवे स्टेशन के पास गड्ढों में बैठकर SECL, कुसमुंडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक वर्मा, जिला महासचिव लखन पात्रे, जिला सचिव शुभम महन्त, विधानसभा महासचिव ज्ञानेंद्र चंद्रा, योगेश दास मौजूद रहे.