कोरबा: कटघोरा जिला बनाओ अभियान को लेकर एक बार फिर से मुहिम तेज हो गई है. सोमवार को कोरबा युवा कांग्रेस (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष ने कटघोरा जिला बनाने को लेकर कटघोरा तहसील कार्यालय से रायपुर मुख्यमंत्री निवास तक पदयात्रा की शुरुआत की है. इस दौरान 205 किलोमीटर की पदयात्रा कर वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर कटघोरा वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को उनके समक्ष रखेंगे. सीएम से कटघोरा को जिला का दर्जा देने (Youth Congress District President on foot march) आग्रह करेंगे. foot march from Korba to Raipur
अधिवक्ता संघ का मिला समर्थन: कटघोरा जिला बनाओ अभियान में सम्मलित अधिवक्ता संघ व पत्रकार भी इस पदयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित रहे. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी अधिवक्ताओं के साथ कटघोरा जिला बनाने के लिए पदयात्रा में नकल रहे विकास सिंह व उनके साथियों को शुभाकमनायें देने पहुंचे.
यह भी पढ़ें: धान चौपाल: कोरबा में 5 नए केंद्रों का है प्रस्ताव, इस बार 44 हजार किसान बेचेंगे अपना धान
"भूपेश है, तो भरोसा है": युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि "प्रदेश में भूपेश है, तो भरोसा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारी वर्षो पुरानी मांग को अवश्य पूरा करेंगे." कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ द्वारा जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया था. विशाल पदयात्रा निकाल कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश भी की गयी.
पदयात्रा को नगर के लोगों का मिला साथ: क्षेत्रीय अधिवक्ता संघ व पत्रकार संघ ने मोर्चा खोलते हुए कटघोरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया. क्षेत्रवासियों के इस भावनात्मक मांग को और अधिक मजबूती देने व आम जनता को सीधे आंदोलन से जोड़ने का भी प्रयास किया गया. जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह की इस पदयात्रा को नगर के लोगों की सराहना मिल रही है.