कोरबा: महंगाई के विरोध में जन जागरूकता रैली करने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी (Youth Congress state president Purnachand padhi cocoa) 17 नवंबर को कोरबा आएंगे. पद यात्रा के साथ सभा को भी संबोधित करेंगे. मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर यूथ कांग्रेस के सह जिला प्रभारी आस मोहम्मद खान (Mohammad Khan) ने इसकी जानकारी दी है. 2 दिन पहले ही शहर में राजीव युवा मितान क्लब योजना ( Rajiv Yuva Mitan Club Scheme) के प्रचार-प्रसार के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai MLA Devendra Yadav) शहर में आए थे, रैली और सभा को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम से यूथ कांग्रेस का एक गुट सक्रिय था. जबकि शहर, ग्रामीण अध्यक्ष सहित एक गुट विशेष इस पूरे कार्यक्रम से नदारद रहा. अब प्रदेश अध्यक्ष कोको के आगमन पर 2 दिन पूर्व देवेन्द्र यादव के कार्यक्रम का संयोजन करने वाला पूरा गुट नदारद है. जिसके कारण ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को देवेंद्र यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम के काउंटर कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: World Prematurity Day 2021: प्रीमैच्योर डिलीवरी की क्या है वजह, कैसे इस समस्या से बचें जानिए यहां ?
हरदीबाजार से शुरू होगी यात्रा
यूथ कांग्रेस के जिला सह प्रभारी आस मोहम्मद ने बताया कि पदयात्रा हरदीबाजार से शुरू होगी. जिसके बाद दीपका और कुसमुंडा होते हुए शहर पहुंचेगी. शहर के मुरारका पेट्रोल पंप से पदयात्रा शुरू होकर शाम के लगभग 4 बजे अप्पू गार्डन के समीप समाप्त होगी. जहां एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा. 2 दिन पहले शहर में आयोजित राजीव युवा मितान क्लब के प्रचार प्रसार वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के प्रश्न पर मोहम्मद ने कहा कि उस कार्यक्रम की हमें सूचना नहीं थी. हालांकि वह कार्यक्रम था. योजना भी बहुत अच्छी है.
पहले कहा कांग्रेस का कार्यक्रम नहीं, फिर बात को संभाला
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल से पूछा गया कि इस कार्यक्रम की प्रेस वार्ता के आयोजन के पहले देवेंद्र यादव शहर में आए थे. तब आप सभी ने उस कार्यक्रम से दूरी बना रखी थी. क्या संगठन में गुटबाजी का माहौल है? इसके जवाब में सुरेंद्र जायसवाल ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब सीएम की योजना है. जिसमें देवेंद्र यादव पदाधिकारी हैं. इसलिए वह देवेंद्र यादव का कार्यक्रम था, कांग्रेस का नहीं. फिर उन्होंने बात को संभालते हुए कहा कि कार्यक्रम कांग्रेस का ही था. लेकिन तब हम शहर में मौजूद नहीं थे. इसलिए हम कार्यक्रम के आयोजन और प्रेस वार्ता में शामिल नहीं हो सके.
गुटबाजी की चर्चा
आस मोहम्मद खान बता रहे थे कि इसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सहित मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल होंगे. लेकिन अन्य सवालों से प्रेस वार्ता में कांग्रेस के शहर व जिला अध्यक्ष सहित महापौर और आस मोहम्मद घिर गए थे. 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव युवा मितान क्लब के प्रचार-प्रसार के लिए देवेंद्र यादव कोरबा में थे. इस दौरान कार्यक्रम से यूथ कांग्रेस के एक गुट ने दूरी बना ली थी. जबकि दूसरे गुट ने इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी को उठाया. इन सवालों से पदाधिकारी घिर गए. यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष बृजभूषण भी प्रेस वार्ता में मौजूद थे. जिन्होंने भी कहा कि देवेंद्र यादव वाले कार्यक्रम कि उन्हें ऊपर से कोई सूचना नहीं दी गई थी. प्रेसवार्ता में मौजूद पदाधिकारी इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि 2 दिन पहले के कार्यक्रम में वह शामिल क्यों हुए और प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम से दूसरा गुट गायब क्यों है?