कोरबा: यदि सुबह सुबह आपको लाश दिख जाए तो आप कहेंगे की आज का पूरा दिन खराब हो गया. लेकिन वाक्या कोरबा में पेश आया है. घर के सामने लाश को देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मंगलवार सुबह सीएसईबी चौकी अंतर्गत आने वाले अटल आवास खरमोरा में सड़क पर एक युवक की लाश (Dead Body of a Young Man on Road) मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि लाश निगरानी शुदा गुंडा बदमाश अमित सोनी की है. जिस पर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं.
सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या
हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ देर में ही यह अंदेशा हो गया कि मृतक की नाबालिग साली और 50 वर्षीय सास ने उसकी हत्या की है. पुलिस अभी विवेचना की बात कह रही है. पुलिस ने मृतक की साली और सास को गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण को सुलझाने में पुलिस के विशेष ट्रेनिंग स्पाइ डॉग (Training SPY Dog) बाघा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही.
पत्नी के छोड़ जाने के बाद साली पर थी बुरी नजर
मृतक अमित सोनी पुलिस द्वारा घोषित निगरानीशुदा गुंडा बदमाश था. जिसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस ने बताया कि शादी 10 साल पहले हुई थी लेकिन सालों पहले पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ घर बसा चुकी है. जिसके बाद अमित अक्सर अपनी ससुराल में आकर सास और साली को परेशान करता था. यह भी बताया जा रहा है कि अमित की नाबालिग साली पर बुरी नजर थी.
सोमवार रात अमित खरमोरा स्थित अटल आवास में सास और साली के घर पहुंचा. वहां काफी देर तक हंगामा किया. इसी दौरान साली और सास ने उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. घर से बाहर खदेड़ने के बाद उसे अर्धनग्न अवस्था में घर के बाहर ही छोड़ दिया. जिसके बाद मंगलवार की सुबह आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े अमित के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
बाघा की मदद से सुलझा मामला
पुलिस के पहुंचने के बाद साली और सास पुलिस को गुमराह कर रहे थे. पुलिस ने स्पाई डॉग बाघा को बुलाया. जिसने शव को सूंघने के बाद सीधे अमित की साली पर हमला बोल दिया. बाघा से घबराकर ही साली ने पुलिस के सामने सारी बातें बता दी. यह भी बताया कि बीती रात अपनी मां के साथ मिलकर उसने डंडे से अमित की पिटाई की थी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. इसके बाद क्या हुआ उसे नहीं पता.
प्रथम दृष्टया साली और सास की गिरफ्तारी
पूरे मामले में कोतवाली टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक अमित सोनी बीती रात को अपने ससुराल आया था. वह पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद अक्सर यहां आता था. ऐसी जानकारी मिली है. बीती रात साली और सास ने उसकी पिटाई की थी. शायद अधिक ठंड होने के कारण और चोट के कारण उसकी जान गई होगी. फिलहाल हम जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया संदेह के आधार पर साली और सास को हत्या का आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है.