कोरबा: शहर के टीपी नगर स्थित मॉल में रोमांच को पसंद करने वाले लोगों के लिए भूत बंगले का संचालन किया जाता है. इसी भूत बंगले में लड़कियों से छेड़छाड़ पर एक शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि भूत बंगला के संचालक का कहना है कि जिस लड़के को मॉल का कर्मचारी बताया जा रहा है, वह हमारे यहां काम नहीं करता है. संचालक का आरोप है कि लड़कियों की आरोपी से पहले से ही जान-पहचान थी. लड़कियां नशे की हालत में थीं और भूत बंगले के भीतर तोड़फोड़ भी की है.
बलौदा बाजार में पार्षद और उसके समर्थकों ने महिला के साथ की मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार
ये है पूरा मामला
टीपी नगर स्थित पाम मॉल के भीतर भूत बंगले में रोमांचक खेल को पसंद करने वाले लोग टिकट कटा कर प्रवेश करते हैं. यहां बीती रात 21 वर्षीय एक लड़की और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की घटना घटित होने की शिकायत की गई है. शिकायत के मुताबिक भूत बंगले के भीतर साउंड इफेक्ट भी होता है. शोरगुल में आरोपी हसन जो कि भूत बंगले का कर्मचारी है, उसने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. 21 वर्षीय लड़की के साथ उसकी छोटी बहन भी उस वक्त साथ थी. विरोध करने पर छोटी बहन से भी छेड़छाड़ की गई.
यह पूरी घटना मॉल के भीतर संचालित भूत बंगले के भीतर घटित होने की शिकायत पुलिस से की गई है. सीएसईबी चौकी पुलिस में पदस्थ महिपाल सिंह ने बताया कि दोनों बहनों की शिकायत पर आरोपी हसन के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 354 (अ) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार कर लिया है.
नशे की हालत में थीं लड़कियां!
भूत बंगला के संचालक अन्नू सोनी ने बताया कि जिस हसन को भूत बंगले का कर्मचारी बताया जा रहा है, वह हमारे यहां काम ही नहीं करता है. जिस लड़के पर लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप है, लड़कियां उस लड़के को पहले से जानती थीं. बगल में मौजूद बार से वह उसके साथ ही भूत बंगले तक आई थीं और काफी देर तक उससे बात करती रहीं. इसके बाद लड़के और लड़कियों के बीच क्या बातचीत हुई है, हमें नहीं मालूम. लड़कियों ने भूत बंगले के भीतर तोड़फोड़ की है. वायरिंग को भी निकाल दिया है.
भूत बंगला संचालक का कहना है कि मैंने पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है. इसकी मैं अलग से शिकायत भी करूंगा, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मेरे पास मौजूद है, जिसे मैं शिकायत में पुलिस को सौंप दूंगा.
जांच के बाद सामने आएगी वास्तविकता
लड़कियों की शिकायत पर आरोपी युवक हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर छेड़छाड़ का आरोप है. जबकि भूत बंगला के संचालक का कहना है कि लड़कियां नशे में थीं और वह लड़के के साथ आयी थीं. घटना की वास्तविकता क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.