कोरबा: सड़क मरम्मत के लिए युवा कांग्रेसियों ने भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह प्रदर्शन SECL को आईना दिखाने के लिए किया गया है. SECL की ओर से पूर्व में भी सर्वमंगला से लेकर इमलीछापर तक के जर्जर सड़क निर्माण के लिए लिखित में आश्वासन दिया गया था. लेकिन सड़क की बदहाली अब भी दूर नहीं हुई है, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भीख मांगकर पैसे इकट्ठा किया जिससे सड़क निर्माण पूरा कर सके.
विकासनगर चौक से गेवरा स्टेशन तक मांगा भिक्षा
ईमलीछापर चौक से सर्वमंगला चौक तक के सड़क निर्माण के मांग को लेकर पूर्व में भी SECL प्रबंधन कुसमुंडा की ओर से वादा खिलाफी की गई थी. सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकासनगर चौक से गेवरा स्टेशन तक व्यपारियों से सड़क निर्माण के लिए भिक्षा मांगकर एसईसीएल के प्रबंधन को भेट किया गया. इसके साथ ही 15 दिवस के भीतर सड़क निर्माण प्रांरम्भ नही करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी गयी है, यह प्रदर्शन कोरबा युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास के नेतृत्व में किया गया है.
सड़क निर्माण को लेकर दिया गया था झूठा आश्वासन
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधूसूदन दास ने कहा कि SECL प्रबंधन कुसमुंडा अपने दायित्वों से भागता रहता है. बार-बार उनके ओर से सड़क निर्माण को लेकर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है और सिर्फ और सिर्फ अपने उत्पादन पर ध्यान दे रहे हैं. इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव लखन पात्रे, ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, पूर्व पार्षद प्रतियाशी दीपक वर्मा, समाजसेवी बॉबी गभेल भी शामिल रहे.