कोरबा : कटघोरा राजस्व विभाग की पहल से पदयात्रा कर अपने-अपने घरों के लिए निकले मजदूरों को बस से उनके जिलों की सीमा तक पहुंचाया गया. साथ ही खाने की भी उचित व्यवस्था कराई गई.
इस समय पूरे भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसकी वजह से कई राज्य के मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं. वे मजदूर अब पदयात्रा करके अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह और नायब तहसीलदार रवि शंकर राठौर और नगर पालिका के मुख्य अभियंता चंद्रप्रकाश डिक्सेना ने जेन्जरा बायपास पर लगभग 60 पद यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गई. साथ ही उनके लिए खाने और पानी की व्यवस्था की गई.
पढ़ें : कैंसर पीड़ित भाई की इच्छा पूरी करने के लिए संतोष की हुई सुशीला, लिए फेरे
प्रशासन की तरफ से इन्हें मास्क भी दिए गए.बता दें यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो बसों से दूसरे जिले की सीमा तक पंहुचाया जा रहा है.इस पहल के लिए पदयात्रियों ने कोरबा कलेक्टर किरण कौशल व कटघोरा राजस्व विभाग व नगर पालिका परिषद को धन्यवाद दिया.