ETV Bharat / state

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट : बालको की सोनाली ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक, 138 रन से टीम को दिलाई जीत - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरबा में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में बालको टीम की सोनाली ने धुंआधार पारी खेलकर शतक जड़ा.इस प्रकार बालको की टीम ने यह मैच 138 रनों से जीत लिया.

women cricket tournament
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 7:28 AM IST

कोरबा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय प्रतियोगिता का कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में शनिवार को शानदार आगाज हुआ. पहले दिन ही 4 मैच खेले गए जो की देर शाम तक समाप्त हुए. जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर के मुख्य आतिथ्य में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद और कलेक्टर रानू साहू ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. दिन के आखिरी मुकाबले में बालको टीम की तरफ से सोनाली सेनापति ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया. उन्होंने चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए 9 छक्कों 13 चौकों की मदद से केवल 38 गेंदों में शानदार 110 रनों की धुआंधार पारी खेली.

सोनाली ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
पहले दिन के मैच में बालको की सोनाली बैटिंग देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इससे पहले दिन के पहले ही मैच में महिला बाल विकास विभाग टीम की बिंदिया ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.इस पारी में 11 चौके और पांच लाजवाब छक्के भी शामिल थे. बिंदिया की धुआंधार बैटिंग देखकर सभी दर्शक खुशी से झूम उठे.

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने सभी को महिला दिवस की अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में संविधान ने महिलाओं को सभी क्षेत्र में बराबरी का हक प्रदान किया है. महिलाएं अपने प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने महिलाओं को केंद्र में रखकर इस प्रकार का खेल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर रानू साहू ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिला खेल प्रतियोगिता के आयोजन से महिलाओं में जोश, जज्बा, खुशी दिख रही है. यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी, सामाजिक संस्था व प्रेस क्लब आदि की टीमें भाग ले रही हैं.

पहले दिन के मैचों का ऐसा रहा हाल

पहला मैच-जिला खेल अधिकारी ने बताया कि पहला मैच नगर निगम की स्वच्छता दीदियों वर्सेस महिला बाल विकास विभाग की टीमों के बीच खेला गया. स्वच्छता दीदियों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 88 रन बनाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी महिला बाल विकास विभाग की टीम ने बिंदिया की ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी की बदौलत मैच को मात्र दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया.

दूसरा मैच- प्रतियोगिता का दूसरा मैच ओलंपिक एसोसिएशन और पुलिस विभाग की टीमों के बीच खेला गया. ओलंपिक एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए. जवाब में पुलिस विभाग की टीम ने 3 विकेट खोकर 72 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

तीसरा मैच- महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच प्रेस क्लब वर्सेस डीएसपीएम कोरबा के टीमों के बीच खेला गया. डीएसपीएम कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 93 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब कोरबा की टीम 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बना पाई. इस प्रकार डीएसपीएम कोरबा की टीम ने यह मैच 47 रनों से अपने नाम किया.

चौथा मैच- दिन का आखिरी मैच बालको और स्वास्थ्य विभाग की महिला टीमो द्वारा खेला गया. इस मैच में बालको की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. बालको की टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट खोये 169 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल 31 रन ही बना पाई. इस प्रकार बालको की टीम ने यह मैच 138 रनों से जीत लिया.

कोरबा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय प्रतियोगिता का कोरबा शहर स्थित सीएसईबी फुटबाल ग्राउंड में शनिवार को शानदार आगाज हुआ. पहले दिन ही 4 मैच खेले गए जो की देर शाम तक समाप्त हुए. जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर के मुख्य आतिथ्य में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर नगर निगम के महापौर राज किशोर प्रसाद और कलेक्टर रानू साहू ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. दिन के आखिरी मुकाबले में बालको टीम की तरफ से सोनाली सेनापति ने प्रतियोगिता का पहला शतक लगाया. उन्होंने चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए 9 छक्कों 13 चौकों की मदद से केवल 38 गेंदों में शानदार 110 रनों की धुआंधार पारी खेली.

सोनाली ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
पहले दिन के मैच में बालको की सोनाली बैटिंग देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. इससे पहले दिन के पहले ही मैच में महिला बाल विकास विभाग टीम की बिंदिया ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.इस पारी में 11 चौके और पांच लाजवाब छक्के भी शामिल थे. बिंदिया की धुआंधार बैटिंग देखकर सभी दर्शक खुशी से झूम उठे.

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने सभी को महिला दिवस की अग्रिम बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में संविधान ने महिलाओं को सभी क्षेत्र में बराबरी का हक प्रदान किया है. महिलाएं अपने प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने महिलाओं को केंद्र में रखकर इस प्रकार का खेल आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई और खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

कलेक्टर रानू साहू ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिला खेल प्रतियोगिता के आयोजन से महिलाओं में जोश, जज्बा, खुशी दिख रही है. यही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी, सामाजिक संस्था व प्रेस क्लब आदि की टीमें भाग ले रही हैं.

पहले दिन के मैचों का ऐसा रहा हाल

पहला मैच-जिला खेल अधिकारी ने बताया कि पहला मैच नगर निगम की स्वच्छता दीदियों वर्सेस महिला बाल विकास विभाग की टीमों के बीच खेला गया. स्वच्छता दीदियों की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 88 रन बनाए. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी महिला बाल विकास विभाग की टीम ने बिंदिया की ताबड़तोड़ 73 रनों की पारी की बदौलत मैच को मात्र दो विकेट खोकर अपने नाम कर लिया.

दूसरा मैच- प्रतियोगिता का दूसरा मैच ओलंपिक एसोसिएशन और पुलिस विभाग की टीमों के बीच खेला गया. ओलंपिक एसोसिएशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए. जवाब में पुलिस विभाग की टीम ने 3 विकेट खोकर 72 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

तीसरा मैच- महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मैच प्रेस क्लब वर्सेस डीएसपीएम कोरबा के टीमों के बीच खेला गया. डीएसपीएम कोरबा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 93 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब कोरबा की टीम 10 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बना पाई. इस प्रकार डीएसपीएम कोरबा की टीम ने यह मैच 47 रनों से अपने नाम किया.

चौथा मैच- दिन का आखिरी मैच बालको और स्वास्थ्य विभाग की महिला टीमो द्वारा खेला गया. इस मैच में बालको की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. बालको की टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट खोये 169 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्वास्थ्य विभाग की टीम केवल 31 रन ही बना पाई. इस प्रकार बालको की टीम ने यह मैच 138 रनों से जीत लिया.

Last Updated : Mar 6, 2022, 7:28 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.