कोरबा: जिले के कटघोरा वन मण्डल की DFO शमा फारूकी के बंगले में काम करने वाली महिला कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग कटघोरा ने की. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वन मण्डल कटघोरा कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक संक्रमित महिला बंगले में (आया) का काम करती है और DFO शमा फारूकी के बच्चों की देखभाल करती है. जिससे विभाग की चिंता और बढ़ रही है. माना जा रही है कि संक्रमित महिला के संपर्क में कई लोग आए होंगे.
DFO और उनके परिवार के सदस्यों को किया जाएगा क्वॉरेंटाइन
फिलहाल कोरोना पॉजिटिव महिला को कोरबा के COVID-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है. वहीं कर्मचारी के संपर्क में रहने की वजह से स्वास्थ्य विभाग DFO शमा फारूकी और उनके परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी हो रही है.
रायपुर में 1300 से अधिक एक्टिव केस
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर है. मंगलवार को रायपुर के आमानाका क्षेत्र के कुकुरबेड़ा में एक साथ 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है. वहीं राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 1300 के पार हो गई है.
छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 8000 के करीब
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 के करीब पहुंचने वाली है. संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना वायरस से राज्य में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.