कोरबा: उरगा पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप है. युवती ने इस बारे में अपने परिजनों की जानकारी दी है, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
उरगा पुलिस थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि 3 मई को गांव के ही चंद्र कुमार जयसवाल ने पीड़िता को घर छोड़ने की पेशकश की और बहला-फुसलाकर युवती को बाइक पर बिठाया और मौके का फायदा उठाते हुए किसी सुनसान जगह पर ले गया. इसके बाद उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है, जिसके बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, उसे रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.