ETV Bharat / state

कोरबा: दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात, एक महिला को उतारा मौत के घाट

दंतैल हांथी गणेश का आतंक कोरबा के कटघोरा में एक बार फिर दिखा. हाथी ने एक महिला को कुचल दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.

woman killed by elephant attack in korba
दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:51 PM IST

कोरबा: बुधवार की सुबह दंतैल हांथी गणेश ने कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र अपमान नगर में एक महिला को कुचल दिया. जिससे बुधवारा बाई की मौके पर ही मौत हो गई.

दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात
मौके पर पहुंचे वन मंडल के कर्मचारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किए हैं.

वनमंडल के डीएफओ डीडी संत ने बताया कि पाथा गांव के पास ही सोनाराम अपनी पत्नी बुधवारा बाई के साथ झोपड़ी बनाकर रहता था. बुधवार की सुबह बुधवारा बाई अपने घर के पास ही थी. तभी वहां एक हाथी आ गया. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को अपने सूंड से लपेटकर जमीन पर पटक दिया. डीएफओ ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, कटघोरा वनमंडल में फिलहाल हाथियों के 3 अलग अलग दल विचरण कर रहे हैं. जिसमें कुल हाथियों की संख्या 53 है.

कोरबा: बुधवार की सुबह दंतैल हांथी गणेश ने कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र अपमान नगर में एक महिला को कुचल दिया. जिससे बुधवारा बाई की मौके पर ही मौत हो गई.

दंतैल हाथी गणेश ने फिर मचाया उत्पात
मौके पर पहुंचे वन मंडल के कर्मचारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किए हैं.

वनमंडल के डीएफओ डीडी संत ने बताया कि पाथा गांव के पास ही सोनाराम अपनी पत्नी बुधवारा बाई के साथ झोपड़ी बनाकर रहता था. बुधवार की सुबह बुधवारा बाई अपने घर के पास ही थी. तभी वहां एक हाथी आ गया. महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया. हाथी ने महिला को अपने सूंड से लपेटकर जमीन पर पटक दिया. डीएफओ ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, कटघोरा वनमंडल में फिलहाल हाथियों के 3 अलग अलग दल विचरण कर रहे हैं. जिसमें कुल हाथियों की संख्या 53 है.

Intro:एंकर:-
कोरबा और रायगढ़ वन मंडल में आतंक का पर्याय बन चुका आक्रामक हाथी गणेश अब कटघोरा वन मंडल में पहुंच चुका है। बुधवार की सुबह गणेश ने कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र अपमान नगर में एक महिला को दर्दनाक मौत दी है। वन अमले से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पाथा में ग्रामीण बुधवारा बाई को गणेश ने अपने पैरों तले कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचे वन मंडल के कर्मचारियों द्वारा परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए तत्कालिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये प्रदान किए हैं।
Body:V.O.
इस घटना के संबंध में कटघोरा वनमंडल के डीएफओ डीडी संत ने बताया कि पाथा गांव के पास ही सोनाराम अपनी पत्नी बुधवारा बाई के साथ झोपड़ी बनाकर निवास करता है। बुधवार की सुबह बुधवारा बाई अपने घर के पास ही थी, तभी वहां एक हाथी आ धमका, महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने महिला को अपने सूंड से लपेटकर जमीन पर पटक दिया।
डीएफओ ने इस हाथी की पहचान गणेश के तौर पर होने की पुष्टि की है।
गणेश इस दौरान इतना उत्तेजक था, कि किसी की भी उसके आस पास फटकने तक कि हिम्मत नहीं हुई। महिला की मौत की सूचना पाकर वनमंडल के कर्मचारी दल-बल के साथ पाथा पहुंचे।
जहां उन्होंने मृतका के पति सोनाराम को विभाग की तरफ से तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये प्रदान किये। डीएफओ ने बताया कि शासन की ओर से उन्हें 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि मिलेगी।
बता दें कि कटघोरा वनमंडल में फिलहाल हाथियों के 3 अलग अलग दल विचरण कर रहे हैं।
जिसमें कुल हाथियों की संख्या 53 है। जिससे वनांचल क्षेत्र के सरहदी इलाकों में बसे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ गणेश की आमद कटघोरा वनमंडल में होने से वन अमले की भी नींद उड़ी हुई है।
Conclusion:बाईट:-
डी. डी. संत ( वन मंडलाधिकारी कटघोरा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.