कोरबा: पसान थाना के अंतर्गत जटगा चौकी के ग्राम भद्रापारा में रहने वाली एक महिला की चाय बनाने के दौरान मौत हो गई.
दरअसल महिला अपने लिए चाय बना रही थी. इस दौरान महिला को चक्कर आ जाने से वह आग में बुरी तरह से झुलस गई. इसके बाद महिला को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
2 मासूमों का उठा मां-बाप से साया
बता दें 3 साल पहले सड़क दुर्घटना में महिला के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद से महिला अपने 2 मासूम बच्चों का पालन-पोषण करती थी. मृतिका की मां ने बताया कि सिलाई का काम करके प्रभा अपनी बच्चों की देख-रेख करती थी.
मृतिका की मां ने बताया कि उसकी बेटी प्रभा के बाद उन बच्चों का कोई नहीं हैं और अब वो खुद दोनों बच्चों को अपने साथ रखेगी.