ETV Bharat / state

कोरबा में महिला को सांप ने डसा, हालत स्थिर - कोरबा में सांप डसने का मामला

चैनपुर में सांप ने महिला को डस लिया है. घटना रात को उस वक्त हुई जब महिला जानवरों को पानी पिलाने का काम कर रही थी. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

poisonous-snake-bites-woman
सांप ने महिला को डसा, इलाज जारी
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 8:57 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में बारिश के दौरन सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. रामपुर विधानसभा के चैनपुर में जहरीले सांप ने महिला को डस लिया है. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल में दाखिल कराया है. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. घटना रात को उस वक्त हुई जब महिला जानवरों को पानी पिलाने का काम कर रही थी.

बता दें हादसे के दौरन अंधेरा होने के कारण महिला कमलाबाई को सर्पदंश का ठीक से पता नहीं चला. लेकिन दर्द का एहसास होने पर महिला ने सांप को देखा. सांप को देखते ही महिला के होश उड़ गए. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल करतला स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने सांप पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन सांप बच निकलने में कामयाब रहा.

पढ़ें: जश्न-ए-आजादी : नक्सलगढ़ मारजुम में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा, सरेंडर नक्सली भी हुए शामिल

सर्पदंश बड़ी समस्या

छत्तीसगढ़ में कई वानांचल इलाके हैं. प्रदेश में कई जहरीले प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. जशपुर के तपकरा इलाके को तो नागलोक के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों और वानांचल इलाकों में सर्पदंश की समस्या बढ़ जाती है. 12 अगस्त को ही एक बच्ची की कोरबा में सर्पदंश से मौत हुई थी. बैगामार गांव में सांप के काटने से एक 13 साल की छात्रा की मौत हो गई थी. इसके अलावा ग्रमीण इलाकों में फैला अंधविश्वास भी सर्पदंश के बाद मौत होने का बड़ा कारण है. कवर्धा के पंडरीपानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक बैगा झाड़ फूंक करते देखा जा सकता था. वायरल वीडियो के मुताबिक ये झाड़फूंक महिला को सांप काटने के बाद किया जा रहा था.

कोरबा: छत्तीसगढ़ में बारिश के दौरन सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. रामपुर विधानसभा के चैनपुर में जहरीले सांप ने महिला को डस लिया है. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को अस्पताल में दाखिल कराया है. फिलहाल महिला की हालत स्थिर बनी हुई है. घटना रात को उस वक्त हुई जब महिला जानवरों को पानी पिलाने का काम कर रही थी.

बता दें हादसे के दौरन अंधेरा होने के कारण महिला कमलाबाई को सर्पदंश का ठीक से पता नहीं चला. लेकिन दर्द का एहसास होने पर महिला ने सांप को देखा. सांप को देखते ही महिला के होश उड़ गए. जिसके बाद महिला ने शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल करतला स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने सांप पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन सांप बच निकलने में कामयाब रहा.

पढ़ें: जश्न-ए-आजादी : नक्सलगढ़ मारजुम में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगा, सरेंडर नक्सली भी हुए शामिल

सर्पदंश बड़ी समस्या

छत्तीसगढ़ में कई वानांचल इलाके हैं. प्रदेश में कई जहरीले प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. जशपुर के तपकरा इलाके को तो नागलोक के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों और वानांचल इलाकों में सर्पदंश की समस्या बढ़ जाती है. 12 अगस्त को ही एक बच्ची की कोरबा में सर्पदंश से मौत हुई थी. बैगामार गांव में सांप के काटने से एक 13 साल की छात्रा की मौत हो गई थी. इसके अलावा ग्रमीण इलाकों में फैला अंधविश्वास भी सर्पदंश के बाद मौत होने का बड़ा कारण है. कवर्धा के पंडरीपानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक बैगा झाड़ फूंक करते देखा जा सकता था. वायरल वीडियो के मुताबिक ये झाड़फूंक महिला को सांप काटने के बाद किया जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.