कोरबा: कटघोरा थाना अंतर्गत गदेली पारा वार्ड नंबर 14 में एक महिला की संदिग्ध हालत में नदी में तैरती हुई लाश मिली है.
बताया जा रहा है, महिला धनवारपारा की रहने वाली है, जिसका नाम चंद्रमा बाई धनवारवाली है. महिला की उम्र 50 साल के आस-पास बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला 2 दिन पहले अपने घर से निकली थी और मंगलवार की सुबह गांववालों ने नदी में तैरती महिला की लाश देखी, जिसके बाद तत्काल ही कटघोरा थाने में सूचना दी.
नशे की हालत में थी महिला
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से लाश को निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला शराब का सेवन करती थी और नहाने गई हुई थी, जहां पैर फिसलने से नदी में डूब गई. नशे में होने की वजह से महिला अपने आप को संभाल नहीं पाई, जिससे उसकी मौत हो गई.