कोरबा: भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की है. आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान नशे में धुत होकर एक महिला प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गई और ASI माधव तिवारी से बदसलूकी करने लगी. रामपुर बस्ती रहने वाली महिला पूजा साहू उर्फ चांदनी किसी अन्य मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित थी. भाजपाइयों की भीड़ के बीच में शामिल होकर महिला वहां पहुंची थी. इसी दौरान उसने ASI से बदसलूकी की है.
नशे में थी आरोपी महिला
इसकी सूचना जब महकमे में फैली तो कोतवाली टीआई भी मौके पर पहुंचे. कोरबा कोतवाल दुर्गेश शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने महिला को घेर लिया. महिला पुलिस बल बुलाकर उसे रामपुर थाना ले जाया गया. पुलिस वालों का कहना है कि महिला अवसाद में है और इस तरह का व्यवहार कर रही है. महिला की मेडिकल जांच कराने पर वह नशे में मिली है. पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जशपुर: जाली नोट और नकली सोने की बिस्किट के साथ 2 गिरफ्तार
एक माह पहले फाड़ा था कोर्ट का वारंट
आरोपी महिला पूजा साहू के पति प्रदीप बंगाली के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मामला चल रहा है. एक महीने पहले कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. वारंट की तामिली के लिए एएसआई माधव तिवारी महिला पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंची थी, जहां महिला ने कोर्ट का वारंट फाड़ दिया था.