कोरबा: किसी भी शैक्षणिक संस्थान को फिलहाल संचालन की अनुमति नहीं है, बावजूद इसके जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर के प्रिंसिपल ने पूरे स्टाफ को स्कूल बुला लिया. प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में नए एडमिशन 26 जून से शुरू किए जाएंगे.
नए एडमिशन भी 17 जून से शुरू
चर्चा के दौरान प्रिंसिपल राजकुमार साहू ने बताया कि नए सत्र के पहले नए एडमिशन भी शुरू होने हैं, जिसकी चर्चा करने सभी शिक्षक स्कूल आए हैं. जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि 1 जुलाई से ही नए सत्र के लिए एडमिशन की शुरुआत होगी, जिसका एक कारण यह भी है कि सरकारी स्कूलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
पढ़ें- रायपुर: बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 20 जून तक होंगे जारी
जिला शिक्षा अधिकारी और राज्य सरकार का नहीं कोई आदेश
राज्य सरकार और जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल खोलने या स्टाफ को बुलाने संबंधी किसी तरह का आदेश स्कूल प्रबंधन को नहीं दिया है. फिलहाल लॉकडाउन 5 चल रहा है, जिसमें शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखना है.
नहीं वितरित हुई है साइकिल
चर्चा के दौरान प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि मार्च में लॉकडाउन लगने के बाद से सरस्वती योजना के तहत वितरित की जाने वाली साइकिलें भी नहीं बांटी गई हैं. इसके लिए शिक्षकों ने चर्चा कर बालिकाओं को एक-एक कर बुलाकर साइकिल बांटने की बात कही.