कोरबा: जिले में एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शादी के करीब 8 साल बाद मामला सामने आया है. दोनों पति-पत्नी शासकीय कर्मचारी हैं. शहर के रामपुर चौकी अंतर्गत रहने वाले कार्यपालन अभियंता पति पर उनकी व्याख्याता पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.
क्या शिकायत है पत्नी की
पुलिस को की गई शिकायत में व्याख्याता पत्नी ने पति रामेश्वर बघेल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रामेश्वर बघेल (कार्यपालन अभियंता) दर्री, बांगो (कोरबा पश्चिम) में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत हैं.पत्नी ने शिकायत में कहा है कि शादी के पांच-छह महीने बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. विवाह को 9 साल बीत चुके हैं. विवाह के बाद से मेरे पति मुझे निरंतर पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं. मायके पक्ष से मेरी मां और मेरे भाईयों से पैसे लेने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है.
पूर्व नपा अध्यक्ष ने की दहेज प्रताड़ना की शिकायत, एक्शन में आई पुलिस
मै मेरे बच्चे सुरक्षित नहीं
पत्नी ने बताया कि मैने पूर्व में पति की दो से तीन मांगो को पूरा किया है. मायके पक्ष से पैसा नहीं लाने पर पति शराब पीकर मारपीट करते हैं. गाली-गालौच भी करते हैं. कई बार दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी देता है. उनका व्यवहार अब तक इसी तरह से जारी है. जिसके कारण मैं और मेरे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. कुछ दिन पहले दोपहर लगभग 3 बजे के आस पास मेरे कार्यरत संस्था में पहुंचकर मेरे स्टाफ के सामने मुझसे गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया गया था. जिसे स्टाफ में कार्यरत सहकर्मियों ने देखा और सुना है.
परिवार परामर्श केंद्र को कराया था अवगत
महिला का कहना है कि पहले भी इसकी शिकायत कर चुकी है. उन्होंने बताया है कि एफआईआर से पहले परिवार परामर्श केंद्र रामपुर कोरबा में पति द्वारा मारपीट और गाली-गलौच के संबंध में आवेदन किया था. दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया था. लेकिन आज तक उनके व्यवहार मे कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. उन्होंने निवेदन किया है कि मेरे पति रामेश्वर बघेल के विरूद्ध दहेज प्रताडना के आरोप में FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए.
गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज
पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के विरुद्ध पुलिस ने धारा 498 (ए) 294, 506 भादवि का अपराध पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है. बता दें शादी को लंबी अवधि होने के बावजूद मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने प्राथमिक स्तर पर दहेज प्रताड़ना की जांच की बात कही है.
पहले के कुछ मामलों में डालें नजर
अप्रैल महीने में रतनपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशा सूर्यवंशी ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और दहेज के प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. कोरबा जिले के उरगा थाने में शिकायत नहीं लेने पर महिला ने विधायक शैलेष पांडेय से मिलकर इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद विधायक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर एसपी के पास पहुंचे थे. एसपी के निर्देश पर महिला थाने में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया था.
- मार्च महीने में कवर्धा जिले की कोतवाली पुलिस ने बहू को प्रताड़ित करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोपी दहेज की मांग करते हुए अपनी बहू को प्रताड़ित करते थे.
- फरवरी महीने में बिलासपुर के बिल्हा में दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने वाले ससुर, सास और पति को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप था कि परिवार वाले बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.