ETV Bharat / state

Weather change in CG : छत्तीसगढ़ में मौसम हुआ सुहाना, कोरबा में भी हल्की बारिश - मौसम में बदलाव

कोरबा सहित प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिला है.गुरुवार सुबह से ही बदली छाई रही. जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई. आने वाले 2 से 3 दिनों तक तापमान में गिरावट बने रहने के आसार हैं. किसानों को कटी हुई फसल सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह भी दी जा रही है.

Weather change in cg
कोरबा का मौसम हुआ सुहाना
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:29 PM IST

कोरबा : गुरुवार का दिन शहरवासियों के लिए सुहाना था. मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा के मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे ने बताया कि "वर्तमान में मौसम में बदलाव बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण है. पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम में कुछ बदलाव हुआ है. राजस्थान के पास एक चक्रवाती घेरा भी बना है. जिसके कारण हवाएं भी चल रही है और हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. आने वाले दिनों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि तेज बारिश तो नहीं होगी, लेकिन हल्की बारिश हो सकती है. किसानों को अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह हमने जारी की है.''



कितना हुआ तापमान कम: हल्की बूंदाबांदी और बदली के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था. अब यह गुरुवार को गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया गया था, इसके भी 30 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. आने वाले कम से कम 3 दिनों तक मौसम में इसी तरह नमी और ठंडक के बरकरार रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- मार्केट में छा गया है कोरबा के करतला का काजू

किसानों को हो सकती है मुश्किल : आपको बता दें कि प्रदेश में भले ही मौसम सुहाना हुआ हो लेकिन यदि कोरबा जैसे क्षेत्र में तेज बारिश हुई तो किसानों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है. कोरबा में मौसमी फसलों के साथ कई किसान काजू और स्ट्राबेरी की फसल के इंतजार में हैं. यदि ऐसे में तेज बारिश हुई तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

कोरबा : गुरुवार का दिन शहरवासियों के लिए सुहाना था. मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली. कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा के मौसम वैज्ञानिक संजय भेलावे ने बताया कि "वर्तमान में मौसम में बदलाव बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण है. पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम में कुछ बदलाव हुआ है. राजस्थान के पास एक चक्रवाती घेरा भी बना है. जिसके कारण हवाएं भी चल रही है और हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. आने वाले दिनों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं. हालांकि तेज बारिश तो नहीं होगी, लेकिन हल्की बारिश हो सकती है. किसानों को अपनी कटी हुई फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह हमने जारी की है.''



कितना हुआ तापमान कम: हल्की बूंदाबांदी और बदली के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था. अब यह गुरुवार को गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक दर्ज किया गया था, इसके भी 30 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. आने वाले कम से कम 3 दिनों तक मौसम में इसी तरह नमी और ठंडक के बरकरार रहने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें- मार्केट में छा गया है कोरबा के करतला का काजू

किसानों को हो सकती है मुश्किल : आपको बता दें कि प्रदेश में भले ही मौसम सुहाना हुआ हो लेकिन यदि कोरबा जैसे क्षेत्र में तेज बारिश हुई तो किसानों को थोड़ी मुश्किल हो सकती है. कोरबा में मौसमी फसलों के साथ कई किसान काजू और स्ट्राबेरी की फसल के इंतजार में हैं. यदि ऐसे में तेज बारिश हुई तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.