कोरबा : जिले के करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत कथरीमाल में नाले पर बना पुल जर्जर हो चुका है, लिहाजा सिंचाई विभाग ने इस पर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है बावजूद इसके जर्जर पुल पर से भारी वाहनों का आना-जाना जारी है.
दरअसल, ये पुल इस क्षेत्र को बिलासपुर से जोड़ता है. भारी वाहनों के गुजरने से पुल लगातार जर्जर होता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जर्जर हो रहे पुल की वजह से हादसे की आशंका बनी हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों ने भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है.
पढ़ें :किसानों के घर छापेमारी कर परेशान कर रही है सरकार: ननकी राम कंवर
'ग्रामीणों के लिए है पुल'
ग्रामीणों का कहना है कि 'ये छोटा सा पुल गांव वालों के लिए बना है. इससे चांपा-जांजगीर जिले से भारी वाहन प्रवेश कर रहे हैं. जबकि कनकी पुल के पास सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है'.