ETV Bharat / state

लॉकडाउन: धड़ल्ले से जारी है कच्ची शराब बनाने का काम, ग्रामीणों ने की शिकायत

रामपुर विधानसभा के सीधापाठ गांव में लॉकडाउन के बावजूद कच्ची शराब बनाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

women complaint
महिलाओं ने की शिकायत
author img

By

Published : May 2, 2020, 11:59 AM IST

कोरबा: एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट के दौर में अवैध कारोबार में लिप्त हैं. एक ऐसा ही मामला रामपुर विधानसभा के सीधापाठ गांव से सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ शिकायत

यह मामला रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कराईनारा के आश्रित ग्राम सीधापाठ का है. जहां के ग्रामीणों ने एकजुट होकर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि गांव में कच्ची शराब बनने के कारण 15-16 साल के लड़के भी नशे के आदी हो रहे हैं. वहीं कुछ शराबी घर का चावल बेचकर शराब पीने का शौक पूरा कर रहे हैं.

शराब पीने आते हैं दूसरे गांव के लोग

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग कच्ची शराब बनाना बंद कर चुके हैं, वहीं कुछ लोग उनकी बात नहीं मान रहे हैं और शराब बनाए जा रहे हैं. इसके चलते दूसरे गांव के लोग भी यहा कच्ची शराब पीने आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस के समय में जब सब जगह बंद है, ऐसे में बाहरी ग्रामीणों के प्रवेश से उन्हें संक्रमण का खतरा बना हुआ रहता है.

होगी कड़ी कार्रवाई

इस मामले में उरगा टीआई अभय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ लोगों के नाम देकर शिकायत की है. इन सभी के घर छापा मारा जाएगा और अगर कच्ची शराब मिली तो सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी

कोरबा: एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट के दौर में अवैध कारोबार में लिप्त हैं. एक ऐसा ही मामला रामपुर विधानसभा के सीधापाठ गांव से सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ शिकायत

यह मामला रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कराईनारा के आश्रित ग्राम सीधापाठ का है. जहां के ग्रामीणों ने एकजुट होकर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि गांव में कच्ची शराब बनने के कारण 15-16 साल के लड़के भी नशे के आदी हो रहे हैं. वहीं कुछ शराबी घर का चावल बेचकर शराब पीने का शौक पूरा कर रहे हैं.

शराब पीने आते हैं दूसरे गांव के लोग

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग कच्ची शराब बनाना बंद कर चुके हैं, वहीं कुछ लोग उनकी बात नहीं मान रहे हैं और शराब बनाए जा रहे हैं. इसके चलते दूसरे गांव के लोग भी यहा कच्ची शराब पीने आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस के समय में जब सब जगह बंद है, ऐसे में बाहरी ग्रामीणों के प्रवेश से उन्हें संक्रमण का खतरा बना हुआ रहता है.

होगी कड़ी कार्रवाई

इस मामले में उरगा टीआई अभय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ लोगों के नाम देकर शिकायत की है. इन सभी के घर छापा मारा जाएगा और अगर कच्ची शराब मिली तो सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.