ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आकर सूअर समेत ग्रामीण की मौत, शिकारियों ने बिछाया था बिजली का तार - korba crime news

कोरबा के भैंसामुड़ा पंचायत में ग्रामीणों ने जंगली सूअर को मारने के लिए बिजली का तार बिछाया था. इसकी चपेट में आकर सूअर की मौत हो गई. वहीं एक प्रवासी मजदूर की मौत भी इसी बिजली के तार की करंट के चपेट में आने से हो गई.

villager-died-along-with-the-pig-due-to-current
कोरबा पुलिस थाना
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 1:12 PM IST

कोरबा: उरगा थाने में 21 जून को भैंसामुड़ा ग्राम पंचायत के कुरसियां पारा में ग्रामीणों ने जंगली सूअर को मारने के लिए बिजली का तार बिछाया था. जिसकी चपेट में आकर सूअर की मौत हो गई. इधर एक प्रवासी मजदूर भी घर जाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

करंट की चपेट में आकर सूअर समेत ग्रामीण की मौत
मड़वारानी क्षेत्र के दो परिवार इलाहाबाद कमाने गए थे. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद आरोपी अपने गांव मड़वारानी वापस आए थे. घर से कुछ ही दूर पहले कुरिहापार भैसामुड़ा के पास जंगली सूअर को मारने के लिए तार की चपेट में प्रवासी मजदूर दिलहरण भी आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के बाद जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

उरगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी छतराम, रामप्रसाद, सितार सिंह, मतराम भैसामुड़ा निवासी हैं.

कोरबा: उरगा थाने में 21 जून को भैंसामुड़ा ग्राम पंचायत के कुरसियां पारा में ग्रामीणों ने जंगली सूअर को मारने के लिए बिजली का तार बिछाया था. जिसकी चपेट में आकर सूअर की मौत हो गई. इधर एक प्रवासी मजदूर भी घर जाते समय करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

करंट की चपेट में आकर सूअर समेत ग्रामीण की मौत
मड़वारानी क्षेत्र के दो परिवार इलाहाबाद कमाने गए थे. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद आरोपी अपने गांव मड़वारानी वापस आए थे. घर से कुछ ही दूर पहले कुरिहापार भैसामुड़ा के पास जंगली सूअर को मारने के लिए तार की चपेट में प्रवासी मजदूर दिलहरण भी आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- बेमेतरा: नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के बाद जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

उरगा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी छतराम, रामप्रसाद, सितार सिंह, मतराम भैसामुड़ा निवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.