ETV Bharat / state

कोरबा: पशु चिकित्सालय और गौ अभयारण्य की होगी स्थापना

कोरबा में पशु चिकित्सालय और गौ अभयारण्य की स्थापना की जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. महंत रामसुन्दर दास ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली.

Veterinary hospital and cow sanctuary will be established in korba
पशु चिकित्सालय और गौ अभ्यारण्य की होगी स्थापना
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 8:07 PM IST

कोरबा: पशुओं की देखभाल और सुरक्षा के लिए पशु चिकित्सालय और गौ अभयारण्य की स्थापना की जाएगी. मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए पशु मुक्तिधाम की भी स्थापना की जाएगी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. महंत रामसुन्दर दास ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली.

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में डाॅ. रामसुंदर दास ने कहा कि गोधन न्याय योजना और गौठान योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने गौवंशीय और गोधन के विकास का संकल्प लिया है. गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के लिए सरकार हर तरह से प्रयासरत है.

SPECIAL: बेमेतरा में बना प्रदेश का एकमात्र गौ अभ्यारण्य बदहाल, लगातार कम हो रही मवेशियों की संख्या

गौठानों में पशु संरक्षण की विदेशों में भी हो रही तारीफ

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौठानों में पशु संरक्षण और संवर्धन के संबंध में हो रहे कार्याें की विदेशों में भी सराहना हो रही है. पशुओं की बेहतर देखभाल और इलाज के लिए पशु चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी. इसमें दुर्घटना में घायल पशुओं की देखभाल की जा सकेगी. उन्होंने इस संबंध में उप संचालक पशुधन विकास को जिले में भूखंड का चिन्हांकन करने की बात कही है. बैठक में वाहनों के माध्यम से पशुओं के अवैध परिवहन करने के संबंध में भी जानकारी ली गई.

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. एसपी सिंह एवं पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहे.

कोरबा: पशुओं की देखभाल और सुरक्षा के लिए पशु चिकित्सालय और गौ अभयारण्य की स्थापना की जाएगी. मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए पशु मुक्तिधाम की भी स्थापना की जाएगी. इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ. महंत रामसुन्दर दास ने जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक ली.

पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में डाॅ. रामसुंदर दास ने कहा कि गोधन न्याय योजना और गौठान योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने गौवंशीय और गोधन के विकास का संकल्प लिया है. गौ संरक्षण और गौ संवर्धन के लिए सरकार हर तरह से प्रयासरत है.

SPECIAL: बेमेतरा में बना प्रदेश का एकमात्र गौ अभ्यारण्य बदहाल, लगातार कम हो रही मवेशियों की संख्या

गौठानों में पशु संरक्षण की विदेशों में भी हो रही तारीफ

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौठानों में पशु संरक्षण और संवर्धन के संबंध में हो रहे कार्याें की विदेशों में भी सराहना हो रही है. पशुओं की बेहतर देखभाल और इलाज के लिए पशु चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी. इसमें दुर्घटना में घायल पशुओं की देखभाल की जा सकेगी. उन्होंने इस संबंध में उप संचालक पशुधन विकास को जिले में भूखंड का चिन्हांकन करने की बात कही है. बैठक में वाहनों के माध्यम से पशुओं के अवैध परिवहन करने के संबंध में भी जानकारी ली गई.

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर, उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. एसपी सिंह एवं पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 19, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.