कोरबा: जुराली गांव के सब्जी विक्रेताओं ने लॉकडाउन में फंसे गरीब तबके के लोगों को 15 क्विंटल सब्जी 3 मई तक मुफ्त में बांटने का फैसला लिया है.
मामला कटघोरा से लगे जुराली ग्राम का है, जहां लगभग 100 एकड़ में विभिन्न प्रकार की सब्जी की खेती होती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण सब्जी की बिक्री नहीं हो पा रही थी, इसकी खबर प्रमुखता से चलाई गई थी. इसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने उद्यान विभाग को वहां भेजकर किसानों की सब्जी खरीदी के लिए कटघोरा के हाई स्कूल में जगह दिलाई और मात्र तीन दिन में 20 हजार 500 की सब्जी की खरीदी हुई, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी.
3 मई तक निःशुल्क सब्जी बांटेंगे किसान
कलेक्टर किरण कौशल, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, तहसीलदार कटघोरा, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य व सफाई मित्रों की मेहनत और सेवाभाव से प्रेरित होकर किसान भी आपदा की इस घड़ी में उपज का आधा हिस्सा ऐसे लोगों को दान दे रहें हैं, जो कि लॉकडाउन में फंसे हैं और सब्जी नहीं खरीब पा रहे है. किसानों ने प्रतिदिन लगभग 15 क्विंटल सब्जी निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है. ऐसा वे 3 मई तक करेंगे.
1 हजार परिवारों को सब्जी के पैकेट बांटे गए
उद्यान विभाग के कर्मचारी, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा द्वारा नियुक्त वालेंटियर और कृषकों के सहयोग से अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी की देखरेख में हॉटस्पॉट एरिया कटघोरा के गरीब मोहल्ला, जहां रिक्शा चालक, दिहाडी श्रमिक, BPL हितग्राही रहते हैं, उनके घर पहुंच कर निःशुल्क सब्जी वितरण किया जा रहा है. चार दिनों में लगभग एक हजार परिवारों को सब्जी के पैकेट वितरित किए गए हैं.