ETV Bharat / state

कोरबा में थोक मंडी बंद होने से सब्जी विक्रेता परेशान - कोरबा में सब्जी बेचने वालों पर चालानी कार्रवाई

कोरबा में लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं को थोक में सब्जी नहीं मिल पा रही है. सब्जी लेने उन्हें गांव जाना पड़ रहा है. लेकिन लॉकडाउन के चलते उन्हें दोपहर 12 बजे तक ही सब्जी बेचने की अनुमति है. ऐसे में सब्जी खरीदने और बेचने में उनका समय निकल जा रहा है.

VEGETABLE SELLERS
सब्जी विक्रेता
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:47 PM IST

कोरबा: प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं को डोर-टू-डोर बिक्री करने की छूट दी है. इस दौरान थोक मार्केट बंद होने से सब्जी विक्रेता परेशान हैं. सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने गांव का रुख कर रहे हैं.

सब्जी विक्रेताओं को हो रही परेशानी

लॉकडाउन में सब्जी विक्रेताओं को दोपहर 12 बजे तक ही डोर-टू-डोर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है. इस अवधि में उन्हें गांव से सब्जी खरीदी और फिर उसे मोहल्ले और कॉलोनियों में बेचना भी शामिल है. व्यापारी भोर में ही गांव के लिए निकलते हैं. बावजूद इसके निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में रास्ते में पुलिस उनपर कार्रवाई करते हुए चालान काट देती है. जिसे लेकर सब्जी विक्रेता संघ में खासी नाराजगी है.

CM रिलीफ फंड में एक दिन की सैलरी देंगे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी

सब्जी वालों को पुलिस का समर्थन

इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सब्जी वालों को फेरी लगाकर सब्जी बेचने की छूट है. भीड़ इकट्ठा कर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं. तभी उन पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस चाहती है कि सब्जी वाले फेरी लगाकर निर्धारित समय सीमा में अपना काम पूरा कर लें.

कोरबा: प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं को डोर-टू-डोर बिक्री करने की छूट दी है. इस दौरान थोक मार्केट बंद होने से सब्जी विक्रेता परेशान हैं. सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने गांव का रुख कर रहे हैं.

सब्जी विक्रेताओं को हो रही परेशानी

लॉकडाउन में सब्जी विक्रेताओं को दोपहर 12 बजे तक ही डोर-टू-डोर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है. इस अवधि में उन्हें गांव से सब्जी खरीदी और फिर उसे मोहल्ले और कॉलोनियों में बेचना भी शामिल है. व्यापारी भोर में ही गांव के लिए निकलते हैं. बावजूद इसके निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में रास्ते में पुलिस उनपर कार्रवाई करते हुए चालान काट देती है. जिसे लेकर सब्जी विक्रेता संघ में खासी नाराजगी है.

CM रिलीफ फंड में एक दिन की सैलरी देंगे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी

सब्जी वालों को पुलिस का समर्थन

इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सब्जी वालों को फेरी लगाकर सब्जी बेचने की छूट है. भीड़ इकट्ठा कर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हैं. तभी उन पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस चाहती है कि सब्जी वाले फेरी लगाकर निर्धारित समय सीमा में अपना काम पूरा कर लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.