ETV Bharat / state

कोरबा: 21 क्विंटल कोयला के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, उरगा पुलिस की कार्रवाई - stolen 21 quintals of coal

उरगा पुलिस ने चोरी के 21 क्विंटल कोयला के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी की कोयले को बेचने के फिराक में था, लेकिन उससे पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.

urga-police-arrested-an-accused-with-stolen-21-quintals-of-coal-in-jashpur
21 क्विंटल कोयला के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:09 PM IST

कोरबा: उरगा पुलिस की टीम ने कोयले की तस्करी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक वाहन से तस्करी करते 21 क्विंटल कोयला जब्त किया है. आरोपी कोयले की कागजात पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद पुलिस ने कोयले को जब्त कर लिया है.

21 क्विंटल कोयला के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

उरगा थाना के टीआई लखन पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पिकअप में चोरी का कोयला बिक्री करने चांपा की ओर जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर उरगा पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्रहलाद राठौर की टीम ने घेराबंदी की. इसके बाद पिकअप में लोड 21 क्विंटल कोयला जब्त किया.

पढ़ें: SPECIAL: धमाकों से हर रोज खौफ में कटती है जिंदगी, जीना हुआ मुहाल

आरोपी के पास से 21 क्विंटल कोयला जब्त

उरगा टीआई लखन पटेल ने बताया है कि आरोपी सोना दास से चोरी की गई 21 क्विंटल कोयला जब्त किया गया है. आरोपी अपने वाहन पर लोड कर बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. चोरी की कोयला की कीमत बीस हजार रुपये के लगभग है.

पढ़ें: सूरजपुर: खदानों में चोरी की वारदात के 8 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने बताया कि पुरैना निवासी सोनादास कोयला रखने के संबंध में कागजात पेश नहीं कर पाया. मामले में कोयला चोरी के आरोप में कार्रवाई की गई है. आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उरगा लखनलाल पटेल के नेतृत्व में उनि प्रहलाद राठौर, आर हितेश राव की सराहनीय योगदान रहा.

कोरबा: उरगा पुलिस की टीम ने कोयले की तस्करी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक वाहन से तस्करी करते 21 क्विंटल कोयला जब्त किया है. आरोपी कोयले की कागजात पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद पुलिस ने कोयले को जब्त कर लिया है.

21 क्विंटल कोयला के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

उरगा थाना के टीआई लखन पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पिकअप में चोरी का कोयला बिक्री करने चांपा की ओर जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर उरगा पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्रहलाद राठौर की टीम ने घेराबंदी की. इसके बाद पिकअप में लोड 21 क्विंटल कोयला जब्त किया.

पढ़ें: SPECIAL: धमाकों से हर रोज खौफ में कटती है जिंदगी, जीना हुआ मुहाल

आरोपी के पास से 21 क्विंटल कोयला जब्त

उरगा टीआई लखन पटेल ने बताया है कि आरोपी सोना दास से चोरी की गई 21 क्विंटल कोयला जब्त किया गया है. आरोपी अपने वाहन पर लोड कर बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. चोरी की कोयला की कीमत बीस हजार रुपये के लगभग है.

पढ़ें: सूरजपुर: खदानों में चोरी की वारदात के 8 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया

पुलिस ने बताया कि पुरैना निवासी सोनादास कोयला रखने के संबंध में कागजात पेश नहीं कर पाया. मामले में कोयला चोरी के आरोप में कार्रवाई की गई है. आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उरगा लखनलाल पटेल के नेतृत्व में उनि प्रहलाद राठौर, आर हितेश राव की सराहनीय योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.