कोरबा : कटघोरा थाना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-3 अंबेडकर नगर में शराब दुकान के पास में दो-तीन दिन पहले एक व्यक्ति की लाश मिली. लाश सड़ी गली हालत में मिली है. बदबू आने पर लोगों को मालूम हुआ और इसकी सूचना थाने में दी.
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लाशी ली. मृतक के जेब से बैंक की पर्ची मिली है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.
पढ़ेंः-धमतरी : बारिश से फसल बर्बाद, किसान कर रहे मुआवजे की गुहार
पुलिस जांच में जुटी
लाश के पास से मिली बैंक पर्ची के आधार पर पुलिस ने पतासाजी की. पर्ची के आधार पर पता चला है कि मृतक का नाम भरत यादव है, जो डुड़गा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने मामले की सूचना परिजन को दी. परिजन ने बताया कि भरत का अक्सर उसकी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था. 4 दिन पहले भी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद भरत की पत्नी मायके चली गई और वह खुद भी चार दिनों तक घर वापस नहीं लौटा. फिलहाल भरत की मौते की वजह मालूम नहीं हो पाई है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी.