कोरबा: बांगो डूबान में नाव पलटने से शुक्रवार शाम दो ग्रामीण बह गये गए. शादी समारोह में गई बेटी को वापस लाने के दौरान हादसा हुआ. नाव तेज आंधी में पलट गई. नदी के बहाव में युवती के पिता और साथी लापता हो गये. वहीं युवती को महुआ बीनने वालों ने बचा लिया. रेस्क्यू टीम लापता दोनों ग्रामीणों की तलाश कर रही है.
रायपुर में राजधानी अस्पताल के दो कोरोना मरीज झुलसे
रात होने के कारण रेस्क्यू में आई दिक्कत
दरअसल मोरगा चौकी अंतर्गत आमापानी में रहने वाले बिगुल, पिता मनीराम और उनके मित्र रामजीत, पिता रामलाल बिंझवार ग्राम बांधा गए थे. बिगुल की बेटी उर्मिला बिंझवार रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी. उसे लाने उर्मिला के पिता बिगुल और रामलाल ग्राम बांधा पहुँचे. तीनों शाम 6 बजे नाव में सवार होकर कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम सखोदा आने के लिए निकले. इसी दौरान अचानक अंधी तूफान आ गया. इससे नाव पलट गई. हादसे में बिगुल और रामलाल बह गये.युवती को महुआ बीनने वालों ने बचा लिया. घटना की जानकारी मिलते कोरबा पुलिस (Korba Police) मौके पर पहुँची. रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों लापता ग्रामीणों की तलाश कर रही है. शुक्रवार को शाम-रात हो जाने के कारण तलाश में दिक्कत हुई.