कोरबाः कटघोरा में तेजी से बढ़ रहे अवैध कबाड़ के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कटघोरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने कबाड़ कारोबारी के गोदाम से कबाड़ से भरे ट्रक को पकड़ा है, जिसमें लाखों का माल होने की आशंका जताई जा रही है.
बेखौफ चल रहा कबाड़ का कारोबार Police hand
कोरबा जिले में पुलिस की नाक के नीचे अवैध कबाड़ का अवैध कारोबार चल रहा था. मंगलवार रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, कटघोरा के महागौरी मंदिर के पास से कबाड़ से भरे ट्रकों को जब्त कर लिया. बता दें कि ट्रकों में लाखों का कबाड़ भरा हुआ था.
2 सालों से चल रहा कबाड़ का कारोबार
जब्त किए गए ट्रक विजय गर्ग उर्फ बंटी के बताए जा रहे हैं, जो की कटघोरा का रहने वाला है. इलाके में कबाड़ कारोबारी पिछले दो साल से पुलिस के आंख में धूल झोंकते हुए अवैध कारोबार चला रहे हैं. रोजाना कई ट्रक माल बिलासपुर से रायपुर भेजा जाता हैं और आस-पास के क्षेत्रों के पॉवर प्लांट और दूसरे इलाकों से चोरी कर कबाड़ को चुपचाप बाहर खपा दिया जाता है. अब देखना यह है कि मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अवैध कबाड़ के व्यापारी पर किस तरह की कार्रवाई करती है.