कोरबाः रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटमेर में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि, बिल्डिंग मटेरियल लेकर जा रही ट्रैक्टर पलटने से दो लोग घालय हो गए. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण वो पलट गई.
112 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल
घटना की सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुसिल को दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की मदद से घायलों को करतला स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है. घायल युवक चंद्रभान ने बताया कि, वे करतला स्वास्थ्य केंद्र से सीमेंट अन्य मेटेरियल लेकर कोटमेर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से गाड़ी आते देख ड्राइवर अनियंत्रित हो गया. जिससे ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया.
रायपुर: कार से टकराई तेज रफ्तार बाइक
राहगीरों ने की मदद
राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया. ट्रैक्टर चालक सुरक्षित बताया जा रहा है. मामले में करतला थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ट्राली पर ज्यादा लोड होने और तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है. पुलिस टीम घायलों की तत्काल सहायता कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.