कोरबा: पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में हत्या के दो अलग-अलग मामले (Two murders in 24 hours) दर्ज हुए हैं. पहला मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र (banki mongra police station) का है, तो दूसरा मामला जिले के दूरस्थ थाना क्षेत्र बांगो (Bango police station) का है. जहां पारिवारिक विवाद के बाद एक भाई ने ही अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं दूसरा विवाद बारिश के पानी के निकासी को लेकर हुआ. जिसमें एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की हत्या कर दी.
पानी निकासी को लेकर हुए मामूली विवाद में हत्या
हत्या का पहला मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के तेलसरा गांव का है. जहां बरसात के पानी निकासी को लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तेलसरा निवासी संतराम और पड़ोसी जसपाल सिंह कंवर का बरसाती पानी निकासी को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए जसपाल सिंह ने पास में रखे डंडे से संतराम के सिर पर जोरदार वार कर दिया.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
जिससे संतराम वहीं गिर गया, यह देखकर जसपाल सिंह घबराकर उसे अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी की 28 तो मृतक की उम्र 32 साल बताई जा रही है.
Bilaspur Crime News: एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने लड़की का किया मर्डर, आरोपी गिरफ्तार
पारिवारिक विवाद के कारण भाई ने की भाई की हत्या
हत्या का दूसरा मामला जिले के बांगो थाना क्षेत्र का है. जहां पारिवारिक कलह की वजह से उपजे विवाद में 2 भाइयों ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांगो थाना क्षेत्र के गांव मड़ई निवासी 38 वर्षीय शिवमंगल कोर्राम की हत्या कर दी गई है. जानकारी यह है कि शिवमंगल के दो भाइयों ने ही मिलकर उसकी हत्या की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. एक भाई को गिरफ्तार कर लिए जाने की जानकारी फिलहाल पुलिस दे रही है. मामले में जांच और धरपकड़ जारी है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
24 घंटे में दो लोगों की हत्या के मामले में एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि पहले मामले में गांव तेलसरा के आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या की धाराएं लगाई गई हैं. जबकि दूसरे मामले में भाइयों ने ही मिलकर अपने भाई की हत्या की है. आरोपियों की धरपकड़ जारी है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे और भी पूछताछ की जा रही है विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.