कोरबा: वनांचल क्षेत्र लेमरू में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना में पुलिस ने अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रिपल मर्डर केस में गुरुवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस की है. प्रेस कॉन्फेंस में दौरान पुलिस बताया कि 6 में से 2 आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब भी नहीं मिली है. केस की जांच के लिए बिलासपुर से भी एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. जिनकी रिपोर्ट मिल जाने के बाद केस में और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है.
हत्या से पहले दुष्कर्म
केस में एक बात यह भी निकल कर सामने आई है कि मृतक जकड़ी राम मुख्य आरोपी संतराम के घर में उसके मवेशी चराने का काम करता था. मृतक का परिवार भी उसके साथ ही रहता था. मृतक की 16 वर्षीय बेटी पर मुख्य आरोपी संतराम की बुरी नजर थी. इसी बात से नाराज होकर मृतक 29 जनवरी को सतरेंगा से अपने निवास स्थान बरपानी, थाना लेमरु जाने के लिए पैदल ही निकल पड़ा था. इसी दौरान शराब के नशे में संतराम सहित उसके 5 अन्य साथियों ने गढ़उपरोड़ा के जंगल के पहले लगभग 1 किलोमीटर रोड से नीचे खाई में जंगल की लकड़ी और पत्थरों से तीनों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या से पहले 6 में से 2 लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और उसे मरा हुआ समझकर पत्थरों के बीच दफना दिया.
![Two accused confessed to rape in Triple Murder Case in Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-dushkarm-hatya-avb-7208587_04022021203603_0402f_03824_867.jpg)
पढ़ें: फर्जी पत्रकार बन फॉरेस्ट रेंजर को सीबीआई जांच की धमकी देकर वसूले 1 करोड़ 40 लाख
4 दिन तक तड़पती रही किशोरी
केस में सबसे भयावह पहलू यह है कि एक पहाड़ी कोरवा आदिवासी 16 साल की बेटी के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बल्कि उसे मरा हुआ समझकर जिंदा ही चट्टानों के नीचे दफना दिया गया. 29 जनवरी को यह घटना हुई और पुलिस को जानकारी तब मिली जब मृतक के पुत्र ने थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी. हालांकि सूचना मिलने के लगभग 4 से 6 घंटों के भीतर ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस घटनास्थल तक पहुंचने में कामयाब हुई.
![Two accused confessed to rape in Triple Murder Case in Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-krb-02-dushkarm-hatya-avb-7208587_04022021203611_0402f_03824_520.jpg)
अस्पताल ले जाते वक्त नाबालिग ने तोड़ा दम
जब तक वह किशोरी तक पहुंच पाते, काफी देर हो चुकी थी. दुष्कर्म के बाद नाबालिग चट्टानों के नीचे 4 दिन तक तड़पती रही, लेकिन वहां तक कोई भी पहुंच नहीं सका. पुलिस के पहुंचने तक किशोरी की सांसें लगभग उखड़ चुकी थी. जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.