कोरबा: जिले में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला बीती रात का है. जहां बीच सड़क पर दो आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शराब दुकान के सामने चाकूबाजी
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पूरी वारदात हुई. पीड़ित के साथी ने बताया कि शराब दुकान से वे शराब ले रहे थे. इसी दौरान दो आरोपी वहां पहुंचे और पीड़ित युवक के साथ मारपीट करने लगे. पीड़ित के साथी ने बीच-बचाव भी किया. लेकिन आरोपी नहीं माने और शराब भट्टी के पास स्थित चखना दुकान से चाकू लेकर आए और युवक पर हमला कर दिया.
महंगे बोतलों में सस्ती शराब पैक कर बेचने वाला एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़ित दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. दोनों आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित मनोज साहू की रिपोर्ट पर दोनों आरोपी विकास सिंह और राम दास को गिरफ्तार किया गया है. कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है. कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 324, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.