ETV Bharat / state

Tribal CM issue In Chhattisgarh: आदिवासी सीएम के मुद्दे पर ननकी राम कंवर का बड़ा बयान, चुनावी प्लान पर भी तोड़ी चुप्पी - छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री

Tribal CM issue In Chhattisgarh ननकी राम कंवर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सबसे उम्रदराज क्षत्रप हैं. 81 की उम्र में भी वो सक्रिय और फिट हैं. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. ननकीराम कंवर के चुनावी प्लान पर ETV भारत संवाददाता राजकुमार शाह ने खास बातचीत की है. इस दौरान छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम के मुद्दे पर ननकी राम कंवर ने क्या कहा है. यह जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्टNanki Ram Kanwar statement on tribal CM

Tribal CM issue In Chhattisgarh elections
ननकी राम कंवर का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 13, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 12:33 PM IST

ननकी राम कंवर का बड़ा बयान

कोरबा:ननकीराम कंवर बीजेपी के उम्र दराज प्रत्याशी हैं. 81 की उम्र में भी वह सक्रिय हैं. पार्टी ने रामपुर विधानसभा सीट से उनका टिकट फाइनल कर दिया है. टिकट मिलने के बाद ननकीराम कंवर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि क्यों पार्टी का भरोसा उन पर अब भी बरकरार है.

सवाल : बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो एक निश्चित उम्र के बाद राजनेताओं को रिटायरमेंट देने की बात करती है, लेकिन 81 की उम्र में भी आपके ऊपर भरोसा बरकरार है, इसका क्या राज है?

जवाब : देखिए मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने पहले ही कह दिया था कि यदि कोई काम कर रहा है, सक्रिय है तो उम्र का कोई बंधन नहीं है. उम्र आड़े नहीं आएगी. इसी वजह से उनका भरोसा मुझ पर बरकरार है, मेरी उम्र भले ही हो गई है. लेकिन अभी भी स्वस्थ हूं, आज भी काम करता हूं. क्षेत्र के दौरे के लिए सदैव तैयार रहता हूं. अभी भी मैं क्षेत्र का दौरा करता रहता हूं. प्रधानमंत्री जी की टीम का प्रमुख कार्यकर्ताओं हूं.

सवाल : पहली बार आपने 70 के दशक में चुनाव लड़ा था, आज फिर से पार्टी ने टिकट दिया है, किन मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांगेंगे?

जवाब : मेरा मुद्दा सदैव जनहित के काम होता है. मैं जनहित के काम को ही प्राथमिकता देता हूं. पार्टी के सिद्धांतों पर काम करता हूं. जैसा कि कहा जाता है त्याग, तपस्या और बलिदान इन्हीं आदर्श पर काम करता हूं. इतने सालों के राजनीतिक करियर में आज भी कोई मुझ पर पांच पैसे का आरोप नहीं लग सकता कि ननकी राम ने किसी के साथ कुछ गलत किया है. मेरे दिमाग में यहीं रहता है कि जनहित का काम करना है. सभी के आशीर्वाद से कुछ दिन मैंने वकालत भी की, शुरुआती दिनों में इससे मुझे प्रशासनिक अनुभव भी मिला. वकालत के अनुभव से भी मैं काम किया. इससे जनता का काम भी होता है और हमारी प्रतिष्ठा भी बनी रहती है.

सवाल : आप छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री भी रहे हैं. इस बार भाजपा का कैसा प्रदर्शन रहेगा, कितनी सीटें आप लोग जीतेंगे?

जवाब : देखिए कितनी सीट जीतेंगे, कितना वोट मिलेगा. यह तो सब जनता के ऊपर है. अभी से यह कहना ठीक नहीं है, लेकिन इतना है कि कोरबा की जनता खुश है. कोरबा के लोगों ने मुझे बधाई दी, मेरे घर आकर टिकट मिलने पर मुझे शुभकामनाएं दी. मैंने उनसे कहा है कि जब जहां ले चलना है. मुझे ले चलो, दौरे के लिए सदैव तैयार हूं. कितनी सीट मिलेगी इसका मुझे कोई आइडिया नहीं है. मेरा कोई आकलन भी नहीं है. हां लेकिन सरकार बीजेपी की बनेगी, इतना मैं जरुर जानता हूं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सली घटनाओं में कांग्रेस का हाथ: ननकी राम कंवर
झीरम हत्याकांड कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा: ननकी राम कंवर
SPECIAL: बीजेपी का ये बुजुर्ग नेता बेमियादी हड़ताल पर क्यों बैठा है ?

सवाल : यदि भाजपा की सरकार बनती है, तो सीएम कौन होगा? क्या आप भी इस दौड़ में शामिल हैं? आदिवासी सीएम पर आपके क्या विचार हैं?

जवाब : देखिए मैं किसी को यह बोलने वाला नहीं हूं कि आप मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए. मैं इसके लिए कोई घेराबंदी भी नहीं करने वाला. जिसको पसंद है वह ऐसा कर सकता है. मैं केवल इतना जानता हूं कि जो मैं चाहता हूं वह कर सकता हूं. मैंने भ्रष्टाचार विमुक्त राज्य की कल्पना की है. इस दिशा में मैं जरूर काम करूंगा. मैं लोगों से कहने वाला हूं, सभी विधायकों को तनख्वाह दी जाती है. मुझे भी मिलती है, इसके अलावा आप जो भी पैसे लेते हैं. वह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार है. मैं इतना कह सकता हूं कि जो भी सीएम बनेगा वह मुझसे छोटा होगा. आदिवासी हो या अन्य जाति से हो. विधायक दल जिसे अपना नेता चुनेंगे वह सीएम बनेगा और मेरे बारे में सभी जानते हैं कि ननकी राम ने क्या काम किया है.

ननकी राम कंवर का बड़ा बयान

कोरबा:ननकीराम कंवर बीजेपी के उम्र दराज प्रत्याशी हैं. 81 की उम्र में भी वह सक्रिय हैं. पार्टी ने रामपुर विधानसभा सीट से उनका टिकट फाइनल कर दिया है. टिकट मिलने के बाद ननकीराम कंवर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि क्यों पार्टी का भरोसा उन पर अब भी बरकरार है.

सवाल : बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो एक निश्चित उम्र के बाद राजनेताओं को रिटायरमेंट देने की बात करती है, लेकिन 81 की उम्र में भी आपके ऊपर भरोसा बरकरार है, इसका क्या राज है?

जवाब : देखिए मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री जी ने पहले ही कह दिया था कि यदि कोई काम कर रहा है, सक्रिय है तो उम्र का कोई बंधन नहीं है. उम्र आड़े नहीं आएगी. इसी वजह से उनका भरोसा मुझ पर बरकरार है, मेरी उम्र भले ही हो गई है. लेकिन अभी भी स्वस्थ हूं, आज भी काम करता हूं. क्षेत्र के दौरे के लिए सदैव तैयार रहता हूं. अभी भी मैं क्षेत्र का दौरा करता रहता हूं. प्रधानमंत्री जी की टीम का प्रमुख कार्यकर्ताओं हूं.

सवाल : पहली बार आपने 70 के दशक में चुनाव लड़ा था, आज फिर से पार्टी ने टिकट दिया है, किन मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांगेंगे?

जवाब : मेरा मुद्दा सदैव जनहित के काम होता है. मैं जनहित के काम को ही प्राथमिकता देता हूं. पार्टी के सिद्धांतों पर काम करता हूं. जैसा कि कहा जाता है त्याग, तपस्या और बलिदान इन्हीं आदर्श पर काम करता हूं. इतने सालों के राजनीतिक करियर में आज भी कोई मुझ पर पांच पैसे का आरोप नहीं लग सकता कि ननकी राम ने किसी के साथ कुछ गलत किया है. मेरे दिमाग में यहीं रहता है कि जनहित का काम करना है. सभी के आशीर्वाद से कुछ दिन मैंने वकालत भी की, शुरुआती दिनों में इससे मुझे प्रशासनिक अनुभव भी मिला. वकालत के अनुभव से भी मैं काम किया. इससे जनता का काम भी होता है और हमारी प्रतिष्ठा भी बनी रहती है.

सवाल : आप छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री भी रहे हैं. इस बार भाजपा का कैसा प्रदर्शन रहेगा, कितनी सीटें आप लोग जीतेंगे?

जवाब : देखिए कितनी सीट जीतेंगे, कितना वोट मिलेगा. यह तो सब जनता के ऊपर है. अभी से यह कहना ठीक नहीं है, लेकिन इतना है कि कोरबा की जनता खुश है. कोरबा के लोगों ने मुझे बधाई दी, मेरे घर आकर टिकट मिलने पर मुझे शुभकामनाएं दी. मैंने उनसे कहा है कि जब जहां ले चलना है. मुझे ले चलो, दौरे के लिए सदैव तैयार हूं. कितनी सीट मिलेगी इसका मुझे कोई आइडिया नहीं है. मेरा कोई आकलन भी नहीं है. हां लेकिन सरकार बीजेपी की बनेगी, इतना मैं जरुर जानता हूं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सली घटनाओं में कांग्रेस का हाथ: ननकी राम कंवर
झीरम हत्याकांड कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा: ननकी राम कंवर
SPECIAL: बीजेपी का ये बुजुर्ग नेता बेमियादी हड़ताल पर क्यों बैठा है ?

सवाल : यदि भाजपा की सरकार बनती है, तो सीएम कौन होगा? क्या आप भी इस दौड़ में शामिल हैं? आदिवासी सीएम पर आपके क्या विचार हैं?

जवाब : देखिए मैं किसी को यह बोलने वाला नहीं हूं कि आप मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए. मैं इसके लिए कोई घेराबंदी भी नहीं करने वाला. जिसको पसंद है वह ऐसा कर सकता है. मैं केवल इतना जानता हूं कि जो मैं चाहता हूं वह कर सकता हूं. मैंने भ्रष्टाचार विमुक्त राज्य की कल्पना की है. इस दिशा में मैं जरूर काम करूंगा. मैं लोगों से कहने वाला हूं, सभी विधायकों को तनख्वाह दी जाती है. मुझे भी मिलती है, इसके अलावा आप जो भी पैसे लेते हैं. वह सीधे तौर पर भ्रष्टाचार है. मैं इतना कह सकता हूं कि जो भी सीएम बनेगा वह मुझसे छोटा होगा. आदिवासी हो या अन्य जाति से हो. विधायक दल जिसे अपना नेता चुनेंगे वह सीएम बनेगा और मेरे बारे में सभी जानते हैं कि ननकी राम ने क्या काम किया है.

Last Updated : Oct 14, 2023, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.