ETV Bharat / state

TRANSFER IN POLICE DEPARTMENT: कोरबा में 41 पुलिसकर्मियों का तबादला - एसपी अभिषेक मीणा

कोरबा में SP अभिषेक मीणा ने 41 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. 41 पुलिसकर्मियों के तबादलों में 10 ऐसे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो पुलिस लाइन में पदस्थ थे. उन्हें थाने-चौकी में पदस्थापना दी गई है.

transfer-order-of-41-policemen-issued-in-korba
कोरबा पुलिस विभाग में तबादला
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:11 AM IST

कोरबा: जिले के पुलिस विभाग (Korba Police Department ) में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है (Policemen transferred in Korba). SP अभिषेक मीणा (SP Abhishek Meena ) ताबड़तोड़ तबादलों के लिए पहचाने जाने लगे हैं. कुछ दिन पहले TI स्तर के 6 अधिकारियों का तबादला किया था. अब एक बार फिर एक साथ 41 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इस बार SI और ASI रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Policemen transferred in Korba
पुलिसकर्मियों का तबादला

10 पुलिसकर्मियों को लाइन से निकाला बाहर

41 पुलिसकर्मियों के तबादलों में 10 ऐसे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो पुलिस लाइन में पदस्थ थे. उन्हें थाने-चौकी में पदस्थापना दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों को लाइन से बाहर निकाला गया है, वह विगत लंबे समय से किसी न किसी कारणवश लंबे वक्त से लाइन अटैच किए गए थे. अब एक बार फिर उन्हें लाइन से बाहर निकाल कर बेहतर प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिला है।. एक ओर जहां 10 पुलिसकर्मियों को लाइन से थानों में पदस्थ किया गया है वहीं 41 में से दो आरक्षकों को लाइन अटैच भी किया गया है.

कोरबा में आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर, दुर्गेश रिलीव, अनिल नपे तो चेलक को भी हटाया

एसआई और एएसआई को बनाया सहायता केंद्रों का प्रभारी

41 पुलिसकर्मियों के तबादलों में SP ने दर्री थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत नायक को पुलिस सहायता केंद्र चैतमा का प्रभारी बनाया है. इसी तरह ASI संतराम सिन्हा को कुसमुंडा थाने से निकालकर पुलिस सहायता केंद्र जटगा का प्रभारी बनाया गया है.

Policemen transferred in Korba
कोरबा में पुलिसकर्मियों का तबादला

25 मई को हुआ था आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर

SP अभिषेक मीणा ने 25 मई को जिले के 6 थानेदारों के प्रभार में फेरबदल किया था. बहुप्रतीक्षित कोतवाली TI के पद पर SP मीणा ने TI अविनाश सिंह को स्थानांतरित किया था. अब तक जिले के कोतवाली क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे दुर्गेश शर्मा का दुर्ग स्थानांतरण किया गया था.

कोरबा: जिले के पुलिस विभाग (Korba Police Department ) में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है (Policemen transferred in Korba). SP अभिषेक मीणा (SP Abhishek Meena ) ताबड़तोड़ तबादलों के लिए पहचाने जाने लगे हैं. कुछ दिन पहले TI स्तर के 6 अधिकारियों का तबादला किया था. अब एक बार फिर एक साथ 41 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इस बार SI और ASI रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं.

Policemen transferred in Korba
पुलिसकर्मियों का तबादला

10 पुलिसकर्मियों को लाइन से निकाला बाहर

41 पुलिसकर्मियों के तबादलों में 10 ऐसे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो पुलिस लाइन में पदस्थ थे. उन्हें थाने-चौकी में पदस्थापना दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों को लाइन से बाहर निकाला गया है, वह विगत लंबे समय से किसी न किसी कारणवश लंबे वक्त से लाइन अटैच किए गए थे. अब एक बार फिर उन्हें लाइन से बाहर निकाल कर बेहतर प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिला है।. एक ओर जहां 10 पुलिसकर्मियों को लाइन से थानों में पदस्थ किया गया है वहीं 41 में से दो आरक्षकों को लाइन अटैच भी किया गया है.

कोरबा में आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर, दुर्गेश रिलीव, अनिल नपे तो चेलक को भी हटाया

एसआई और एएसआई को बनाया सहायता केंद्रों का प्रभारी

41 पुलिसकर्मियों के तबादलों में SP ने दर्री थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत नायक को पुलिस सहायता केंद्र चैतमा का प्रभारी बनाया है. इसी तरह ASI संतराम सिन्हा को कुसमुंडा थाने से निकालकर पुलिस सहायता केंद्र जटगा का प्रभारी बनाया गया है.

Policemen transferred in Korba
कोरबा में पुलिसकर्मियों का तबादला

25 मई को हुआ था आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर

SP अभिषेक मीणा ने 25 मई को जिले के 6 थानेदारों के प्रभार में फेरबदल किया था. बहुप्रतीक्षित कोतवाली TI के पद पर SP मीणा ने TI अविनाश सिंह को स्थानांतरित किया था. अब तक जिले के कोतवाली क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे दुर्गेश शर्मा का दुर्ग स्थानांतरण किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.