कोरबाः पुलिस अधीक्षक ने कई थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं. तबादलों में कई थाना प्रभारी इधर से उधर हुए हैं. रजगामार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को रामपुर चौकी का कमान सौंपा गया है. शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची में रामपुर चौकी प्रभारी पौरुष पुर्रे को वापस लाइन भेजा गया है.
फेरबदल का दौर जारी
पौरुष पुर्रे को रामपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया था. कुछ दिनों तक कार्य करने के बाद वापस थाना प्रभारी पद पर पदस्थ होना था. जिसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों के सामने रखा गया था. शुक्रवार को हुए तबादलों में दो टीआई और 19 आरक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है.
-तमनार सीईओ के ट्रांसफर की मांग को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी
पुलिसकर्मियों का हुआ स्थानांतरण
पुलिस अधीक्षक के आदेश के मुताबिक अब रजगामार चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को रामपुर चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है. वहीं लेमरू थाना प्रभारी लाइन में पदस्थ रामकुमार राणा को बनाया गया है. इसी तरह लेमरू थाना में पदस्थ एल एन राठिया को रजगामार प्रभारी बनाया गया है.