ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कोरबा के ट्रैफिक डीएसपी और टीआई रायपुर मुख्यालय में अटैच - छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई

विधानसभा चुनाव से कोरबा में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी और साइबर सेल प्रभारी टीआई को तत्काल रायपुर मुख्यालय अटैच किया गया है. आचार संहिता लागू होने के बाद कोरबा के एसपी उदय किरण को इससे पहले हटाया गया था.

Chhattisgarh Election Commission Big action
छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 11:54 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 9:36 AM IST

कोरबा: विधानसभा चुनाव से पहले जिले के ट्रैफिक डीएसपी और साइबर सेल प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. दोनों को रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के पास दोनों पुलिस अधिकारियों के बारे में गंभीर शिकायतें की गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर से ट्रैफिक की कमान संभाल रहे डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को रायपुर मुख्यालय में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है.

इस आदेश को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है. इस आदेश के बाद कोरबा जिले की पुलिसिंग पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. इससे पहले आचार संहिता लागू होते ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कोरबा जिले के एसपी उदय किरण को भी रातों-रात हटाया था.

पुलिस विभाग में हड़कंप: विधानसभा चुनाव में निष्पक्षता और आचार संहिता का पालन बड़ी चुनौती है.यही कारण है कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. शिकायतों के बाद ही लंबे समय से कोरबा में पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और मूलतः कोरबा जिले के ही निवासी साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को हटाया गया है. दोनों के खिलाफ चुनाव आयोग में निष्पक्ष चुनाव प्रभावित होने की शिकायतें मिली थी. एक ओर टीआई सनत कोरबा के ही मूल निवासी हैं, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार डीएसपी बनने के पहले भी कोरबा की पोस्टिंग में लंबे वक्त तक पदस्थ रहे हैं. दोनों पुलिस अधिकारियों के नाम पर निवार्चन आयोग को शिकायत मिली थी. इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए इन्हें हटा दिया गया था.

Chhattisgarh Coal Scam: ईडी की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया आरोपी, हाईकोर्ट में कोयला घोटाले को लेकर की CBI जांच की मांग
Chhattisgarh Health Workers Strike End: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया निलंबित स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली का भरोसा
ED statement on Chhattisgarh coal levy scam: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी स्कैम पर ईडी का बयान, नौकरशाहों पर हावी लेवी घोटाले का सरगना सूर्यकांत तिवारी

दो बार जारी किया गया आदेश :31 अक्टूबर के पहले मनोज कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार का रायपुर मुख्यालय अटैच करने का आदेश जारी हुआ. इसके कुछ देर बाद ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच करने के लिए आदेश जारी हुआ. दूसरी बार डीजीपी अशोक जुनेजा के दस्तखत से आदेश जारी किया गया है.

तीनों की कार्यशाली रही है विवादित: जिले में आचार संहिता के बाद पुलिस महकमे के तीन उच्च अधिकारियों को हटाया गया है. सबसे पहले एसपी उदय किरण को हटाया गया. फिर 31 अक्टूबर को ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और टीआई सनत सोमानी को हटाया गया. बताया जा रहा है कि तीनों का कार्यशैली विवादित रही है.जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सपना चौहान और महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सीएम से एसपी की शिकायत भी की थी.

कोरबा: विधानसभा चुनाव से पहले जिले के ट्रैफिक डीएसपी और साइबर सेल प्रभारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. दोनों को रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के पास दोनों पुलिस अधिकारियों के बारे में गंभीर शिकायतें की गई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर से ट्रैफिक की कमान संभाल रहे डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को रायपुर मुख्यालय में अटैच करने का आदेश जारी किया गया है.

इस आदेश को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है. इस आदेश के बाद कोरबा जिले की पुलिसिंग पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. इससे पहले आचार संहिता लागू होते ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कोरबा जिले के एसपी उदय किरण को भी रातों-रात हटाया था.

पुलिस विभाग में हड़कंप: विधानसभा चुनाव में निष्पक्षता और आचार संहिता का पालन बड़ी चुनौती है.यही कारण है कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. शिकायतों के बाद ही लंबे समय से कोरबा में पदस्थ ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और मूलतः कोरबा जिले के ही निवासी साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी को हटाया गया है. दोनों के खिलाफ चुनाव आयोग में निष्पक्ष चुनाव प्रभावित होने की शिकायतें मिली थी. एक ओर टीआई सनत कोरबा के ही मूल निवासी हैं, तो दूसरी तरफ ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार डीएसपी बनने के पहले भी कोरबा की पोस्टिंग में लंबे वक्त तक पदस्थ रहे हैं. दोनों पुलिस अधिकारियों के नाम पर निवार्चन आयोग को शिकायत मिली थी. इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए इन्हें हटा दिया गया था.

Chhattisgarh Coal Scam: ईडी की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया आरोपी, हाईकोर्ट में कोयला घोटाले को लेकर की CBI जांच की मांग
Chhattisgarh Health Workers Strike End: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म, सरकार ने दिया निलंबित स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली का भरोसा
ED statement on Chhattisgarh coal levy scam: छत्तीसगढ़ कोयला लेवी स्कैम पर ईडी का बयान, नौकरशाहों पर हावी लेवी घोटाले का सरगना सूर्यकांत तिवारी

दो बार जारी किया गया आदेश :31 अक्टूबर के पहले मनोज कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार का रायपुर मुख्यालय अटैच करने का आदेश जारी हुआ. इसके कुछ देर बाद ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय अटैच करने के लिए आदेश जारी हुआ. दूसरी बार डीजीपी अशोक जुनेजा के दस्तखत से आदेश जारी किया गया है.

तीनों की कार्यशाली रही है विवादित: जिले में आचार संहिता के बाद पुलिस महकमे के तीन उच्च अधिकारियों को हटाया गया है. सबसे पहले एसपी उदय किरण को हटाया गया. फिर 31 अक्टूबर को ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार और टीआई सनत सोमानी को हटाया गया. बताया जा रहा है कि तीनों का कार्यशैली विवादित रही है.जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सपना चौहान और महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सीएम से एसपी की शिकायत भी की थी.

Last Updated : Nov 2, 2023, 9:36 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.