कोरबा: बालको के अंतर्गत काम करने वाली एक निजी ठेका कंपनी से रंगदारी की मांग करने के आरोप में पुलिस ने तौकीर अहमद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. वहीं नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल से पत्र लिखकर कोरबा जिले के एएसपी उदय किरण के स्थानांतरण की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने जिले में रंगदारी के माध्यम से पैसा उगाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.
पैसा नहीं देने पर नुकसान पहुंचाने की बात भी ऑडियो में कही गई है. पैसा उगाही के लिए दबाव बनाते हुए डरा धमका कर, लाखों रुपयों के लेन-देन की बातें सामने आईं थीं. तब इस मामले में काफी सुर्खियां बटोरी थी ऑडियो में कई बड़े नेताओं के नाम का भी जिक्र है.
पढ़ें-कोरबा: एनटीपीसी सीपत रेल लाइन पर मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत
ठेकेदारी का काम देने बना रहा था दबाव
वायरल हुए ऑडियो से ठेकेदार, ठेका श्रमिक, कर्मचारी और आम जनता में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था. वायरल ऑडियो मैसेज की जांच किए जाने पर पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि रिसदी का रहने वाला तौकीर अहमद नाम का व्यक्ति लाखों रुपये की रकम का मोलभाव करते हुए कंपनी के अधिकारी को धमकी भरे लहजे में डरा धमका रहा था. वह अधिकारी पर पैसे की उगाही और ठेकेदारी का काम देने के लिए जबरदस्ती दबाव बना रहा था.
धमकी से परेशान थे कंपनी के अधिकारी
इस संबंध में संबंधित कंपनी के अधिकारी से पूछताछ की गई, ऑडियो के संबंध में तौकीर अहमद नाम के व्यक्ति का नाम सुनते ही अधिकारी भयभीत हो गया. ये सभी अधिकारी-कर्मचारी आए दिन उगाही के लिए दी जाने वाले धमकी से परेशान थे. जिसके कारण इन्होंने रंगदारी कर उगाही किए जाने वाले सभी बातों को विस्तार से बताया. बता दें कि थाना बालको में तौकीर अहमद के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है. तौकीर का किसी राजनीतिक दल से जुड़ा होना भी बताया जा रहा है.
पढ़ें-SPECIAL: ऊर्जाधानी के लोगों की सांस में घुल रहा है 'जहर', बहरे हुए जिम्मेदार
महापौर ने लिखी सीएम को चिट्ठी
घटना को लेकर जिले का सियासी पारा दिन भर गर्म रहा. महापौर राजकिशोर प्रसाद ने सीएम भूपेश बघेल को तीन पन्नों की चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण को कोरबा से अन्यत्र स्थानांतरण करने कि मांग की है. महापौर ने चिट्ठी में विभिन्न मामलों का हवाला देते हुए कहा कि 'उदय किरण का कार्यकाल पूरे प्रदेश में सदैव बेहद विवादित रहा है. कोरबा जिला एक औद्योगिक जिला है, लेकिन यहां अपराध का ग्राफ काफी कम है. उदय किरण के यहां पदस्थापना के बाद से ही मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है इसलिए इनका तत्काल अन्य जिले में स्थानांतरण किया जाए'