कोरबा: रविवार को कोरबा जिले के शहर और ग्रामीण अंचल में 15 मामले देर शाम तक जारी बुलेटिन के आधार पर दर्ज हुए हैं. हाईकोर्ट बिलासपुर के जस्टिस के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरबा दूसरे नंबर पर है जहां की महिला न्यायाधीश, उसका रीडर सहित 4 स्टॉफ और 1 स्टॉफ की बहन भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके पहले नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता और कुसमुंडा क्षेत्र के कांग्रेसी पार्षद भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से जारी रविवार की प्रथम रिपोर्ट में कोरबा जिले से 12 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जारी रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम कर्रानारा से 2 महिला और 2 पुरुष सहित 4 संक्रमित हुए हैं. करतला से मिले 3 पुरुष और 2 महिला सहित 5 मरीज न्यायालयीन कर्मचारी हैं. इनके अलावा कोरबा पुराना शहर के गांजा गली से एक 45 वर्षीय व्यवसायी, मिशन रोड से 40 वर्षीय महिला और शहीद भगत सिंह कालोनी एसईसीएल से 58 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं.
संक्रमितों की खंगाली जा रही ट्रैवल हिस्ट्री
इन सभी के सैंपल की जांच रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज में कराई गई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है. देर शाम आई दूसरी रिपोर्ट में नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता और गेवरा बस्ती से 7 साल की बालिका और एक अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पढ़ें- शव का अंतिम संस्कार करने पहुंची प्रशासन की टीम, विरोध में धरने पर बैठे लोग
जिले में 5 की मौत
कोरोना वायरस के कारण जिले में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन पहले सीएसईबी के कर्मचारी की मौत हुई थी, जिसके शव को जलाने को लेकर प्रशासन और स्थानीय निवासी आमने-सामने आ गए थे. अपने इलाके में कोरोना मृत व्यक्ति का शव जलाने नहीं देने का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज तक कर दिया था.