कोरबा: दर्री थाना क्षेत्र में स्थित छठ घाट पर तीन लोगों का शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर कोरबा एसपी कीर्तन राठौर भी मौके पर पहुंचे. मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मृतकों की पहचान राजीव नगर निवासी मोहन जांगड़े, अशोक दास महंत और धन दास निवासी रूमगड़ा के तौर पर की गई है. सभी की उम्र 30 और 40 साल के आस-पास है. स्थानीय रामनगर निवासी संतोष दास ने तीनों व्यक्तियों की पहचान करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात मोहन जांगड़े और अशोक दास बालको गए हुए थे. बालको से वह रात को घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में रूमगड़ा चौक में चेकिंग के दौरान इनकी गाड़ी पकड़ी गई थी.
पढ़ें: जशपुर: तालाब में मिला महिला का शव
जांच में जुटी पुलिस
गाड़ी नहीं होने से दोनों व्यक्ति रूमगड़ा में ही रुक गए थे. सुबह 9 बजे दोनों व्यक्ति राजीव नगर पहुंचे और अपने घर में नाश्ता करके घर से निकले हुए थे. कुछ ही घंटे बाद लोगों को सूचना मिली कि छठ घाट में तीनों व्यक्तियों का लाश पड़ी हुई है. शव को देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आसपास मिले खाने-पीने के सामान
शवों के आसपास खाने-पीने के कुछ सामान मिले हैं. जिसके आधार पर ये भी संभावना जताई जा रही है कि तीनों साथ ही बैठकर कुछ खा रहे थे. मृतकों के मुंह से झाग निकलने की बात पुलिस पहले ही कह चुकी है. पुलिस किसी जहरीले पदार्थ के खा लेने से मौत होने की संभावना जता रही है. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल मौत को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है.