कोरबा: 1 मई से छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. इसके तहत 18 साल से 44 साल तक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरबा में भी वैक्सीनेशन के थर्ड फेज की शुरुआत हुई. छत्तीसगढ़ में इसके लिए अंत्योदय और बीपीएल वर्ग से आने वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई है. शनिवार को देर शाम जिले में भी वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. अंत्योदय वर्ग से आने वाली 37 वर्षीय सरिता को पहला टीका लगा. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.
देवांगन पारा से आगाज हुआ टीकाकरण
कलेक्टर किरण कौशल की मौजूदगी में देवांगन पारा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 37 वर्षीय सरिता राठौर को पहला टीका लगा. इसके साथ ही सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी अंत्योदय श्रेणी के परिवारों के 18 साल से अधिक और 44 तक के उम्र के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया.
टीकाकरण का थर्ड फेज: रायपुर में बवाल तो कोरबा में लेट हुआ वैक्सीनेशन
'सरकार ने सबसे पहले गरीब परिवारों की चिंता की'
मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि सबसे पहले प्रदेश के अति गरीब लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने का वादा किया था. आज अंत्योदय परिवारों से इसकी शुरूआत भी हो गई है. टीकाकरण को लेकर सरकार ने गरीब तबके के लोगों की चिंता की है. उनको इस महामारी से बचाए रखने के लिए निःशुल्क टीकाकरण शुरू हो गया है.
अब भी पर्याप्त टीकों का इंतजार
1 दिन पहले तक की स्थिति में जिले में कोरोना टीके की 15000 डोज मौजूद थी, लेकिन यह 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए रिजर्व रखा गया था.शनिवार को देर शाम तक 18+ प्लस के युवाओं के लिए रायपुर से अतिरिक्त टीके की खेप के आने का इंतजार था. अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि टीके जिले में पहुंचे हैं या फिर नहीं. अब भी स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त संख्या में टीकों की खेप मौजूद नहीं है. जिसके कारण आने वाले दिनों में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चलेगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है.जिले में देर शाम 5 से 6 के बीच किसी तरह टीकाकरण अभियान शुरू किया जा सका.