ETV Bharat / state

कोरबा: चोरी में नाकाम होने पर आरोपी ने शख्स को मारा चाकू

चोरी में नाकाम होने पर आरोपी ने मकान मालिक को चाकू मार दिया है. पूरी घटना कोरबा के उरगा थाना के खारवानी का है. यहा हरिचरण राठौर के घर बीती रात को दो चोर घुस आए थे. चोर हरिचरण के मॉर्निंग वॉक पर जाने का इंतजार कर रहे थे और इसी दौरान चोरी की योजना बनाई थी. लेकिन उनका इस दौरान हरिचरण राठौर से सामना हो गया. पकड़े जाने के डर से हरिचरण के चेहरे और गले में चाकू से वार कर दिया.

theft in korba
कोरबा में चोरी
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:33 PM IST

कोरबा: कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत गांव खारवानी में हरिचरण राठौर के घर बीती रात दो चोर घुस आए. जिन्होंने चोरी की नाकाम कोशिश के बाद हरिचरण को कान, गले और सीने में तीन स्थानों पर चाकू मारकर घायल कर दिया. फिलहाल हरिचरण खतरे से बाहर हैं. हरिचरण सुबह लगभग 3 बजे उठकर आंगन में बंधे मवेशियों को देखने गए थे. इसी वक्त उन्हें अपने आंगन में एक सांप दिख गया. सांप को वह "चल हट" ऐसा कहकर भगाने लगे. इतने में चोरी की फिराक में घर के भीतर बैठे चोर को लगा कि हरिचरण ने उसे देख लिया है. अब जैसे ही हरिचरण दरवाजे से मकान के भीतर दाखिल हुए. चोर और हरिचरण के बीच हाथापाई हो गई. चोर हरिचरण को चाकू मारकर फरार हो गया. हरिचरण के तीन बेटे हैं. तीनों ही अलग अलग सशस्त्र बल सेवा में कार्यरत हैं.

कोरबा में चोरी

यह भी पढ़ें: रायपुर में पत्नी ने की पति की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

चोरों को पता था हरिचरण का रूटीन: इस मामले में पुलिस की तरफ से जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार चोर हरिचरण के मॉर्निंग वॉक पर जाने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान चोरी की योजना बनाई थी. चोर जानते थे कि हरिचरण सुबह के लगभग 3 बजे उठकर 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकल जाते हैं और उनके निकलने के ठीक बाद चोरों ने चोरी का प्लान बना रखा था. लेकिन योजना के अनुसार काम नहीं हो पाया. इस दौरान हरिचरण राठौर से सामना हो गया. पकड़े जाने के डर से हरिचरण के चेहरे और गले में चाकू से वार कर दिया. खुशकिस्मती से मकान मालिक को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल हरिचरण ने अपना इलाज करा लिया है. उनकी हालत खतरे के बाहर है. चाकू के वार से कोई गहरा घाव नहीं आया है.

तीनों बेटे पुलिस और सशस्त्र बल सेवा में तैनात : चाकूबाजी के शिकार मकान मालिक हरिचरण के तीन बेटे हैं. तीनों फोर्स में कार्यरत हैं. एक बेटा सुभाष राठौर कोरबा जिले में ही ट्रैफिक पुलिस में है. दूसरा बिलासपुर पुलिस में सिपाही है और तीसरा सीआईएसएफ हैदराबाद में सशस्त्र बल में तैनात है. 3-3 जवानों के घर में चोरों ने चोरी की हिमाकत की है.

तालाब तक जाकर रुक गया बाघा : इस मामले को सुलझाने के लिए उनका पुलिस ने डॉग स्क्वाड की भी सहायता ली है. सुबह होते ही हरिचरण की शिकायत और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसमें स्नाइफर डॉग बाघा को घटनास्थल पर बुलाया गया. जिसने चाकू और खून के धब्बों को सूंघने के बाद चोरों का पीछा किया. कुछ पॉइंट पर जाकर उसने अहम सुराग दिए. लेकिन तालाब के पास जाकर बाघा रुक गया. इसके आगे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया. दरअसल पुलिस का ऐसा अनुमान है कि हरिचरण से हाथापाई के बाद चोर तालाब में ही हाथ पैर धोने रुके थे.

अहम सुराग मिले हैं जांच जारी: इस मामले में उरगा थाने में पदस्थ एएसआई बलिराम निराला ने बताया कि मनहरण राठौर के निवास में चोरी हुई है. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली गई है. कुछ अहम सुराग मिले हैं. ऐसा अनुमान है कि चोर कोई परिचित है, जो राठौर के रूटीन को जानते थे. जांच जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

कोरबा: कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत गांव खारवानी में हरिचरण राठौर के घर बीती रात दो चोर घुस आए. जिन्होंने चोरी की नाकाम कोशिश के बाद हरिचरण को कान, गले और सीने में तीन स्थानों पर चाकू मारकर घायल कर दिया. फिलहाल हरिचरण खतरे से बाहर हैं. हरिचरण सुबह लगभग 3 बजे उठकर आंगन में बंधे मवेशियों को देखने गए थे. इसी वक्त उन्हें अपने आंगन में एक सांप दिख गया. सांप को वह "चल हट" ऐसा कहकर भगाने लगे. इतने में चोरी की फिराक में घर के भीतर बैठे चोर को लगा कि हरिचरण ने उसे देख लिया है. अब जैसे ही हरिचरण दरवाजे से मकान के भीतर दाखिल हुए. चोर और हरिचरण के बीच हाथापाई हो गई. चोर हरिचरण को चाकू मारकर फरार हो गया. हरिचरण के तीन बेटे हैं. तीनों ही अलग अलग सशस्त्र बल सेवा में कार्यरत हैं.

कोरबा में चोरी

यह भी पढ़ें: रायपुर में पत्नी ने की पति की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

चोरों को पता था हरिचरण का रूटीन: इस मामले में पुलिस की तरफ से जो जानकारी मिली है. उसके अनुसार चोर हरिचरण के मॉर्निंग वॉक पर जाने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान चोरी की योजना बनाई थी. चोर जानते थे कि हरिचरण सुबह के लगभग 3 बजे उठकर 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकल जाते हैं और उनके निकलने के ठीक बाद चोरों ने चोरी का प्लान बना रखा था. लेकिन योजना के अनुसार काम नहीं हो पाया. इस दौरान हरिचरण राठौर से सामना हो गया. पकड़े जाने के डर से हरिचरण के चेहरे और गले में चाकू से वार कर दिया. खुशकिस्मती से मकान मालिक को गंभीर चोट नहीं आई है. फिलहाल हरिचरण ने अपना इलाज करा लिया है. उनकी हालत खतरे के बाहर है. चाकू के वार से कोई गहरा घाव नहीं आया है.

तीनों बेटे पुलिस और सशस्त्र बल सेवा में तैनात : चाकूबाजी के शिकार मकान मालिक हरिचरण के तीन बेटे हैं. तीनों फोर्स में कार्यरत हैं. एक बेटा सुभाष राठौर कोरबा जिले में ही ट्रैफिक पुलिस में है. दूसरा बिलासपुर पुलिस में सिपाही है और तीसरा सीआईएसएफ हैदराबाद में सशस्त्र बल में तैनात है. 3-3 जवानों के घर में चोरों ने चोरी की हिमाकत की है.

तालाब तक जाकर रुक गया बाघा : इस मामले को सुलझाने के लिए उनका पुलिस ने डॉग स्क्वाड की भी सहायता ली है. सुबह होते ही हरिचरण की शिकायत और पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. इसमें स्नाइफर डॉग बाघा को घटनास्थल पर बुलाया गया. जिसने चाकू और खून के धब्बों को सूंघने के बाद चोरों का पीछा किया. कुछ पॉइंट पर जाकर उसने अहम सुराग दिए. लेकिन तालाब के पास जाकर बाघा रुक गया. इसके आगे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया. दरअसल पुलिस का ऐसा अनुमान है कि हरिचरण से हाथापाई के बाद चोर तालाब में ही हाथ पैर धोने रुके थे.

अहम सुराग मिले हैं जांच जारी: इस मामले में उरगा थाने में पदस्थ एएसआई बलिराम निराला ने बताया कि मनहरण राठौर के निवास में चोरी हुई है. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड की भी सहायता ली गई है. कुछ अहम सुराग मिले हैं. ऐसा अनुमान है कि चोर कोई परिचित है, जो राठौर के रूटीन को जानते थे. जांच जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.