ETV Bharat / state

पाली पुलिस थाना के सामने मकान में चोरी, अब तक नहीं मिला सुराग

Theft In House Near Police Station कोरबा के पाली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है. जिस वक्त चोरी हुई लोग घर पर ही मौजूद थे.लेकिन किसी को भी घर में चोरी होने की भनक तक नहीं लगी.हैरानी की बात ये है कि जिस जगह चोरी हुई वहां से थाना कुछ ही दूरी पर है.

Theft In House Near Police Station
पाली पुलिस थाना के सामने मकान में चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2023, 6:51 PM IST

कोरबा : पुलिस थाना के सामने चोरी..ये बात सुनने में थोड़ी अटपटी लगती है.लेकिन कोरबा में ऐसी वारदात हुई है. यहां के पुलिस थाना पाली के ठीक सामने आधी रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. चोरों ने घर के अंदर रखे गहने और 60 हजार नकदी पार कर दी.वहीं इस मामले में पाली थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.पुलिस की माने तो 60 हजार के आसपास चोरी हुई है.

नगर पंचायत के वार्ड 15 में चोरी : पाली थाना के सामने नगर पंचायत पाली वार्ड नंबर 15 में रहने वाले कृष्ण कुमार पटेल के घर में चोरी की वारदात हुई है.घर पर बेटा और बहू मौजूद थे.जबकि कृष्णकुमार पास के ही बागान में मकान बनाकर खेतीबाड़ी का काम करते हैं. गुरुवार की सुबह बेटा-बहु उठे तो घर का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी खुली हुई थी और पेटी गायब थी. घर से चोरों ने पायल, झूमका, अंगुठी समेत अन्य जेवरात और 60 हजार नकद समेत ढाई लाख से अधिक का सामान चोरी होने की सूचना है.

चोरों के तलाश में जुटी पुलिस : चोरी की सूचना पर पाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली.लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई बड़ा सुराग नहीं लगा है. पाली थाना पुलिस के अनुसार अज्ञात चोर घर के पीछे तालाब के रास्ते आए थे. फिर उसी रास्ते वापस लौट गए. घर के पास एक खेत में पेटी और कुछ समान बिखरा भी मिला है. डॉग स्क्वॉड की सहायता से इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा. हालांकि चोरी की रकम को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है.

पिता की मौत के बाद बेटे ने नहीं किया मृत्यु भोज, समाज ने बंद किया हुक्का पानी
भिलाई में झोले में मिला मासूम बच्ची का शव, माता पिता का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
बलरामपुर के पलटन घाट में पांचवें दिन युवक का शव मिला, डेंजर जोन घोषित

कोरबा : पुलिस थाना के सामने चोरी..ये बात सुनने में थोड़ी अटपटी लगती है.लेकिन कोरबा में ऐसी वारदात हुई है. यहां के पुलिस थाना पाली के ठीक सामने आधी रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. चोरों ने घर के अंदर रखे गहने और 60 हजार नकदी पार कर दी.वहीं इस मामले में पाली थाने में ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.पुलिस की माने तो 60 हजार के आसपास चोरी हुई है.

नगर पंचायत के वार्ड 15 में चोरी : पाली थाना के सामने नगर पंचायत पाली वार्ड नंबर 15 में रहने वाले कृष्ण कुमार पटेल के घर में चोरी की वारदात हुई है.घर पर बेटा और बहू मौजूद थे.जबकि कृष्णकुमार पास के ही बागान में मकान बनाकर खेतीबाड़ी का काम करते हैं. गुरुवार की सुबह बेटा-बहु उठे तो घर का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी खुली हुई थी और पेटी गायब थी. घर से चोरों ने पायल, झूमका, अंगुठी समेत अन्य जेवरात और 60 हजार नकद समेत ढाई लाख से अधिक का सामान चोरी होने की सूचना है.

चोरों के तलाश में जुटी पुलिस : चोरी की सूचना पर पाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद ली.लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई बड़ा सुराग नहीं लगा है. पाली थाना पुलिस के अनुसार अज्ञात चोर घर के पीछे तालाब के रास्ते आए थे. फिर उसी रास्ते वापस लौट गए. घर के पास एक खेत में पेटी और कुछ समान बिखरा भी मिला है. डॉग स्क्वॉड की सहायता से इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा. हालांकि चोरी की रकम को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है.

पिता की मौत के बाद बेटे ने नहीं किया मृत्यु भोज, समाज ने बंद किया हुक्का पानी
भिलाई में झोले में मिला मासूम बच्ची का शव, माता पिता का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
बलरामपुर के पलटन घाट में पांचवें दिन युवक का शव मिला, डेंजर जोन घोषित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.