ETV Bharat / state

Aasman se Gire khajoor pe atake पुलिस को चकमा देकर रेलवे ब्रिज से चोर ने लगाई छलांग, पानी या रेत की जगह जमीन पर हुआ लैंड, जानिए फिर क्या हुआ - कोरबा में चोरी

कोरबा में चोरी के आरोपी को फरार होना काफी भारी पड़ गया. भागने के दौरान आरोपी का अंदाजा सही नहीं बैठा और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान आरोपी को चोट तो लगी ही साथ ही उस पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ दी गई.

Theft accused jumped from Sarvamangala Bridge
कोरबा में सर्वमंगला ब्रिज से कूदा चोर
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 2:02 PM IST

कोरबा: दीपका थाने की पुलिस चोरी के आरोपी को चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पुल से कूद गया. उसकी इस हिमाकत से पुलिस परेशान रही. तो पुल से कूदने के बाद आरोपी को चोट भी आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आरोपी के विरूद्ध पहले ही चोरी का अपराध दर्ज था. अब पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का एक और अपराध पुलिस ने दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला : थाना दीपका में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेशचंद्र सिंह 8 फरवरी को स्टाफ व गवाहों के साथ चोरी का सामान बरामद करने जा रहे थे. थाना दीपका में दर्ज चोरी के आरोपी विकास हिमधर को अभिरक्षा में लेकर चोरी के जेवरातों की जब्ती के लिए रवाना हुए थे. प्रकरण में एक अन्य आरोपी हिमांशु साहू को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. इसके बाद विकास हिमधर पिता टेकलाल निवासी बुधवारी बस्ती कोरबा को उसके बताए अनुसार चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर को जब्त के लिए मौके पर पहुंचे थे.

चोर ने पुलिस को बताया था कि उसने चोरी के जेवर सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के पहले पिलर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे छिपा कर रखा है. इसी दौरान रेलवे पुल के ऊपर पहुंचने पर विकास हिमघर आरक्षक अभिजीत को धक्का देकर रेलवे पुल से भागने लगा और फिर नीचे छलांग लगा दी. चोर पुल से कूद तो गया लेकिन वह पानी या रेत की जगह जमीन पर लैंड हुआ. जिससे उसके हाथ-पैर में चोट आई गई.

Durg Crime News: दुर्ग पुलिस पर यूपी पुलिस ने किया अपहरण का केस, यहां जानें क्या है वजह

दौड़ाकर चोर को पकड़ा, फिर अस्पताल में कराया भर्ती : चोर की भागता देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया. मौके पर आम लोगों की भी काफी भीड़ इकट्ठी ही गयी. चोटिल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी विकास हिमधर के खिलाफ कुसमुंडा थाना में धारा 224 के तहत केस दर्ज किया गया है. दीपका टीआई अभिनवकांत सिंह ने बताया "चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को चोरी किए गए सामान की जब्ती के लिए पुलिस की टीम के साथ भेजा गया था. जैसे ही टीम सर्वमंगला पुल पर पहुंची, आरोपी लगभग 20 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गया. जिसमें उसे चोट भी आई है. चुंकि पुलिस की पूरी टीम मौके पर मौजूद थी. आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने के लिए अन्य धाराओं के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है".

कोरबा: दीपका थाने की पुलिस चोरी के आरोपी को चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर पुल से कूद गया. उसकी इस हिमाकत से पुलिस परेशान रही. तो पुल से कूदने के बाद आरोपी को चोट भी आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आरोपी के विरूद्ध पहले ही चोरी का अपराध दर्ज था. अब पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का एक और अपराध पुलिस ने दर्ज किया है.

ये है पूरा मामला : थाना दीपका में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेशचंद्र सिंह 8 फरवरी को स्टाफ व गवाहों के साथ चोरी का सामान बरामद करने जा रहे थे. थाना दीपका में दर्ज चोरी के आरोपी विकास हिमधर को अभिरक्षा में लेकर चोरी के जेवरातों की जब्ती के लिए रवाना हुए थे. प्रकरण में एक अन्य आरोपी हिमांशु साहू को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया जा चुका है. इसके बाद विकास हिमधर पिता टेकलाल निवासी बुधवारी बस्ती कोरबा को उसके बताए अनुसार चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर को जब्त के लिए मौके पर पहुंचे थे.

चोर ने पुलिस को बताया था कि उसने चोरी के जेवर सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के पहले पिलर में लगे लोहे के स्ट्रक्चर के नीचे छिपा कर रखा है. इसी दौरान रेलवे पुल के ऊपर पहुंचने पर विकास हिमघर आरक्षक अभिजीत को धक्का देकर रेलवे पुल से भागने लगा और फिर नीचे छलांग लगा दी. चोर पुल से कूद तो गया लेकिन वह पानी या रेत की जगह जमीन पर लैंड हुआ. जिससे उसके हाथ-पैर में चोट आई गई.

Durg Crime News: दुर्ग पुलिस पर यूपी पुलिस ने किया अपहरण का केस, यहां जानें क्या है वजह

दौड़ाकर चोर को पकड़ा, फिर अस्पताल में कराया भर्ती : चोर की भागता देख पुलिसकर्मियों ने तत्काल दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया. मौके पर आम लोगों की भी काफी भीड़ इकट्ठी ही गयी. चोटिल चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी विकास हिमधर के खिलाफ कुसमुंडा थाना में धारा 224 के तहत केस दर्ज किया गया है. दीपका टीआई अभिनवकांत सिंह ने बताया "चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को चोरी किए गए सामान की जब्ती के लिए पुलिस की टीम के साथ भेजा गया था. जैसे ही टीम सर्वमंगला पुल पर पहुंची, आरोपी लगभग 20 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गया. जिसमें उसे चोट भी आई है. चुंकि पुलिस की पूरी टीम मौके पर मौजूद थी. आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने के लिए अन्य धाराओं के तहत भी अपराध दर्ज किया गया है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.