कोरबाः मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान युवक की दो लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया, तब तक आरोपी उसे मारते रहे.
मारपीट का लोगों ने बनाया वीडियो
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का एक वीडियो भी बना लिया. आरोपियों ने युवक के साथ किस कदर मारपीट की ये वीडियो में साफ नजर आ रहा है. प्रार्थी आमिर ने बताया कि नवीन नामक किसी व्यक्ति ने उसे आरोपियों के निशाने पर होने की जानकारी दी थी.
कोरबा: दो दिन से लापता नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद
'जान बचाना था मुश्किल'
आमिर अंसारी का कहना है कि उसे खींचकर कहीं और ले जाने की तैयारी की जा रही थी. अगर थोड़ी और देर होती तो उसका जिन्दा रहना मुश्किल था. मामले की शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में कराई गई. गंभीरता को देखते हुए कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों के नाम सामने आए हैं. आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.