कोरबा: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा अनसेफ होती जा रही है. इस बार कोरबा में ट्रक लूट की वारदात सामने आई है. बदमाशों के निशाने पर ट्रक ड्राइवर्स और ट्रेलर ड्राइवर हैं. शुक्रवार सुबह को एक ड्राइवर्स से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. यह घटना कोरबा कोतवाली क्षेत्र के सर्वमंगला मंदिर के पास की है. पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
कुसमुंडा जा रहे ट्रक ड्राइवर से मारपीट और लूट: बताया जा रहा है कि कुसमुंडा जा रहे ट्रक ड्राइवर से मारपीट और लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. ट्रेलर ड्राइवर आसिफ से 6 हजार रुपये की लूट हुई. इसके अलावा उससे भाड़ा पर्ची और डाइविंग लाइसेंस भी बदमाशों ने लूट लिया. शुक्रवार की सुबह पीड़ित ड्राइवर आसिफ अली कुसमुंडा की ओर जा रहा था. इस दौरान रात दो बजे उसने अपने अपने ट्रेलर को फोकटपारा के हसदेव नदी के पुल के किनारे पार्क कर दिया. उसके बाद वह यहीं सो गया. सुबह चार बजे ड्राइवर नहाने के लिए हसदेव नदी की ओर गया. यहीं से जब वह लौट रहा था तब उसे कुछ बदमाशों ने घेर लिया. उससे मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बदमाशों की पहचान की: बदमाशों ने ड्राइवर को बेल्ट और डंडों से पीटा उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़ित ड्राइवर की शोर से आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. जिन्हें देखकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक लूटपाट करने वाले बदमाशों की पहचान हो गई है. इसमें लक्की महंत, आकाश सोनी और उसके साथियों के शामिल होने की जानकारी मिल रही है. वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. जबकि ड्राइवर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कोरबा में ट्रक लूट की इस घटना ने शहर आने वाले ड्राइवरों की चिंता बढ़ा दी है.